BSF BREAKING : सीओबी नागलदंड, 132 वीं वाहिनी एवं सीओबी ताडोकी, 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल कांकेर द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन

IMG-20220217-WA0831.jpg

कांकेर 17 फरवरी 2022 :- जिला कांकेर स्थित सीओबी नागलदंड, 132 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन श्री जी बी एस भट्टी कार्यवाहक कमांडेंट, 132 वीं वाहिनी की अध्यक्षता में प्राथमिक शाला तोडहूर में किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर अदेवार दिनेश सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौतम बपारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक उपचार केंद्र बांदे, ग्राम नागलदंड, ग्राम पीवी-90 ग्राम बेलगल, ग्राम छोटेबेठिया, ग्राम मुगदमपारा ग्राम गोदलदंड, पीवी-89 ग्राम तोडहूर ग्राम हावलबरस ग्राम जबेली एवं ग्राम अकमेटा के सरपंच, आंगनबाडी कार्यकर्ता, गायता, पटेल, बच्चे, महिलाएं व पुरूषों सहित लगभग 1025 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान रूपये 2,58,333.28 / का स्टेशनरी, कंबल, सिनटेक्स, खेलकूद, कृषि का सामान, रोजमर्रा एवं अन्य सामान वितरित किया गया एवं मेडिकल कैंप के दौरान 212 लोगों का मुफ्त इलाज एवं रूपये 41,666.72 / का दवाईयाँ वितरित किया गया।सीविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ही 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन श्री रोहिताशवा मीना, कमाण्डेंट 81 वीं वाहिनी की अध्यक्षता में किया गया। हायर सेंकण्डरी स्कूल ग्राम ताडोकी में ग्राम के सबसे बुजुर्ग महिला श्रीमति हालीखोरेन और बुजुर्ग पुरूष श्री दयालु राम नाग के हाथों किया गया ।इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के श्री प्रसांत मिंज, द्वितीय कमान अधिकारी डॉक्टर लिटन बिश्वास चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुकेश वड्डे एमएमबीएस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़, श्री धानुराम ध्रुव सरपंच ग्राम ताडोकी, श्री जोहित कुमार राना, सरपंच ग्राम सारंडी श्री अनिल कुमार वट्टी सरपंच ग्राम ऐडानार, पटेल, बच्चे, महिलाएं और बुजर्गो सहित कुल 850 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 3,20,079.98 / का स्टेशनरी, कंबल, बैग, सिनटेक्स, खेलकुद का सामान, रोजमर्रा और कपड़े वितरित किया गया। मेडिकल कैंप के दौरान 347 लोगों का मुफ्त ईलाज एवं रूपये 49984.13 / की मुफ्त दवाईयां वितरित किया गया।सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया है।


scroll to top