भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम चौक का सौंदर्यीकरण करते हुए उसके स्वरूप को बदला गया है। खुर्सीपार क्षेत्र के बड़े मैदान के आस पास लैण्डस्केपिंग होने से अब नजारा पहले से सुंदर लगने लगा है। भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र के प्रयासों से निर्मित हुए श्री राम चौक पर हुए विकास कार्यो का 19 फरवरी को शाम 6 बजे विधायक देवेन्द्र यादव एवं महापौर नीरज पाल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया जाएगा। चौक के पास भगवान श्री राम की धनुषधारी म्यूरल बनाई गई है। यादव ने विधायक निधि से 20 लाख रुपए इस कार्य के लिए दिए हैं, जिससे खुर्सीपार क्षेत्र के महत्वपूर्ण श्रीराम राम चौक में विकास कार्य होने के बाद बदला हुआ स्वरूप नजर आने लगा है। जोन 04 के अभियंताओं ने बताया कि श्री राम चौक के दोनों ओर के खाली स्थानों पर सौंदर्यीकरण के तहत लैण्डस्केपिंग कार्य किया गया है।
चौक के समीप हरियाली के लिए आकर्षक पौधे लगाए गए है, दीवारो पर कलाकृति उकेरी गई है, चौक में श्रीराम की जीवनगाथा एवं म्युरल पेंटिंग के माध्यम से आयोध्या का चित्रण किया गया है, जिससे अब चौक की सुंदरता बढऩे से अलग ही स्वरुप में नजर आने लगा है। श्रीराम चौक स्थित मैदान में कई विकास कार्य किए गए है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेल के लिए अब पर्याप्त सुविधाएं मिलने लगी है। चौक में ही प्रभु श्रीराम की आकर्षक म्यूरल पेंटिंग बनाई गई है तथा चौक में श्री राम चौक लिखा होगा। समीप में खेल मैदान के चारो ओर फैंसिंग होने के साथ ही चारो दिशा में लाइट लगाए गए है। खुर्सीपार क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौक श्रीराम चौक पर किए गए विकास कार्यो का 19 फरवरी को शाम लोकापर्ण किया जाएगा।
भिलाई निगम के वार्ड क्रमांक 34 श्रीराम चौक (अंडा चौक) ग्राउंड के समीप 20 लाख की लागत से हुए विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर परिषद के सभी सदस्य, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के नागरिक शामिल होंगे। गौरतलब है कि भिलाई के युवा विधायक श्री देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार क्षेत्र की जनता की वर्षों पूरानी मांगों को पूरा करते हुए खुर्सीपार क्षेत्र के खिलाडिय़ों के हित और बेहतर भविष्य को देखते हुए चौक के मैदान में विकास कार्य कराया है। ताकि क्षेत्र के खिलाडिय़ों को अभ्यास करने के लिए टाउन शिप के मैदान तक जाने की आवश्यकता न पड़े। खिलाडिय़ों को उन्हीं के क्षेत्र में बेहतर अभ्यास के लिए मैदान मिला है। क्षेत्र के खिलाड़ी लंबे समय से मांग कर रहे थे, खिलाडिय़ों की भावनाओं और जरूरत को देखते हुए विधायक यादव ने पहल करते हुए श्री राम चौक मैदान में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई है और विकास को एक नया आयाम दिया है।