महाशिवरात्रि पर बाबा की बारात में बाराती बनेंगे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक: दया के आमंत्रण को स्वीकारा, पिछले बार भी हुए थे शामिल

5.jpg


नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर दया सिंह ने दिया आमंत्रण
पिछले बार भी भोले की बारात में हुए थे शामिल
सावन के महीने में भी पावर हाउस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में की थी पूजा-अर्चना
नवरात्रि में खुर्सीपार के मातारानी के दरबार पहुंचे थे नेता प्रतिपक्ष
भिलाईनगर। 1 मार्च को भिलाई में निकलने वाली भोले बाबा की बारात में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बाराती बनेंगे। वे बाबा की बारात में शामिल होने के लिए भिलाई आएंगे। आयोजन समिति बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के आमंत्रण को उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वे भोले की बारात में बाराती बनकर शामिल होंगे। दया सिंह ने बताया कि, भोले की बारात इस बार ज्यादा भव्य होने वाला है। यह आयोजन का 14वां वर्ष है। केरल से झांकी आ रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की अलग-अलग झांकियों को आमंत्रित किया गया है जो 1 मार्च को भोले बाबा की बारात में आकर्षण का केंद्र रहेगी। आपको बता दें कि पिछले साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए थे। वहीं सावन सोमवार के अवसर पर पावर हाउस स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।


scroll to top