नारायणपुर। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2022 के आयोजन संबंधी बैठक हुई। कलेक्टर रघुवंशी ने जिले में मैराथन के सफल आयोजन हेतु की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वडड्े सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सर्व सम्मति से 27 मार्च को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन आयोजित करने का निर्णय लिया।


कलेक्टर रघुवंशी ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार हेतु दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, प्रशस्ति पत्र, मेडल और सड़क मरम्मत संबंधी कार्यों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, भोजन, रूकने की व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को सभी सुविधा समय पर उपलब्ध कराया जाये। इसके साथ ही विजयी एवं प्रतिभागी प्रतिभागियों को मिलने वाले पुरस्कार आदि के बारे में भी चर्चा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल, कमांडेंट जितेन्द्र शुक्ल, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल, जिला व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज जैन, मीडिया प्रतिनिधि अभिषेक बेनर्जी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।