नारायणपुर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45वीं बटालियन नारायणपुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य सामाजिक दायित्वों में भी बखूबी सहभागिता निभाती आ रही है और अपने उत्तरदायित्व वाले क्षेत्र में मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने हेतु जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रही है। इसी क्रम में 45वीं बटालियन द्वारा बीते 16 फरवरी को धनोरा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों धनोरा, रायनार और राजपुर के अंदरुनी गाँव हिकपुला, रायनार, टेकाना झोरी, बेडमा, हिरंगी, झारा एवं राजपुर के लगभग 1200 ग्रामीणों को जरुरी उपयोग हेतु विविध बस्तुएं स्कूली बच्चों को कापी किताब, लेखन सामग्री, खेलकूद का सामान, एवं किसानों को खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक आदि का वितरण किया।
इस आयोजन के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमति चारू ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने का परामर्श दिया एवं आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाईयाँ दी, वहीं पशु चिकित्सक डॉ. अखिलेश तोमर द्वारा पालतू पशुओं की देखरेख के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दबाईयां वितरित की। इस दौरान कमान अधिकारी 45वीं वाहिनी रोशन सिंह असवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को अपना मित्र समझें, बटालियन ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ साथ सहायता एवं विकास हेतु सदैव तत्पर है। सभी ग्रामिणों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भा.ति.सी.पु बल के द्वारा किये जा रहे लोकहित कार्यक्रम की भरसक सराहना की गई। इस आयोजन के दौरान गिरिजा शंकर जयसवाल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, सत्येन्द्र नाथ मिश्रा, सहायक सेनानी, उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45वीं बटालियन द्वारा पूर्व में 8 फरवरी को करनार चौकी के अन्तर्गत आने वाली पंचायत, अंदरूनी गांव किलम, मण्डोरा, बुकिनतोर, डोडम, चिकपल, बरेहबेड़ा, तिरिनबेड़ा एवं 12 फरवरी को कडेमेटा चौकी के अन्तर्गत आने वाली पंचायत, अंदरूनी गांव, छोटा बुरगुम, बड़ा बुरगुम, तुषपाल, कावानार, हितुलवार, बेचा, टेटम में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए है।