BIG BREAKING: गालीबाज कांग्रेस सचिव ने गृहमंत्री को वनकर्मियों के सामने दी गंदी-गंदी गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप….”Gड में दम हैं” तो मेरी गाड़ी रोककर दिखाए तुम्हारे एसपी और गृहमंत्री… बीच सड़क पुलिस अफसर को गालियाँ देते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे 3 स्टार मुझें सलाम ठोंकते हैं… अब वीडियो वायरल होने से – सरकार की हो रही हैं फज़ीहत…

Screenshot_2022-02-17-19-39-50-972_com.whatsapp.jpg

राजनांदगांव 17 फरवरी 2022:- सत्ता का नशा तो आपने खूब देखा और सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने सत्ताधारी दल के लोगों को सत्ता के खिलाफ ही जहर उगलते या झंडा उठाते देखा है। शायद नहीं आज हम जिस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो अपने आप में अजीब है।

क्योंकि छोटे मोटे नेता तो छोड़िए कांग्रेस शासित प्रदेश में कांग्रेस के ही एक नेता ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया शायद ऐसी भाषा विपक्ष ने भी कभी किसी नेता के लिए न कही हो। मामला राजनांदगांव का है जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव ललित साहू ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को अधिकारियों के सामने ही गालियां दी। चौकी पीनकापार थाना देवरी मे आरक्षक की शिकायत पर ललित साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 34/2022 भादवि की धारा 294,186,353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

दरअसल यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिलें के कतिपय नेता का जो राजनांदगांव मे जहाँ अपनी लकड़ी पकड़े जाने से बौखलाया काँग्रेसी नेता जो खुद को प्रदेश काँग्रेस का सचिव ललित साहू बता रहा है और सरेराह ऑन ड्यूटी पुलिस अफसर पर गालियों की बौछार कर धमका रहा है। सत्ता के नशे में चूर कथित काँग्रेसी नेता ललित साहू ने पुलिस अफसर को धमकाते हुए यहाँ तक कह दिया कि सत्ता हमारी हैं तो हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा। और तुम्हारे एसपी व गृहमंत्री को बता देना की ललित साहू की गाड़ी हैं उनके “Gड में दम होगा” तो मेरी गाड़ी रोककर दिखाएंगे। इस पूरे घटना क्रम के दौरान सबसे हैरत की बात यह हैं कि उक्त कथित काँग्रेसी नेता ललित साहू ने सरेआम गाड़ी रोकने वाले पुलिस अफसर व उसके सहयोगी पुकिसकर्मी को धमकाते रहा, उन्हें और उनके आला अफसर तक को भद्दी भद्दी गालियाँ देता रहा पर ऑन ड्यूटी अफसर की हिम्मत नहीं हुई कि एक मर्तबे भी प्रतिक्रियात्मक जवाब दे सकें।वन विभाग के कर्मियों ने जब लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर को रोककर ललित साहू से बिल्टी मांगी तो साहू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आपको बता दें कि ललित साहू का बालोद जिले के पीनकापार थाना क्षेत्र के नवागांव में ललित साहू की आरा मशीन है। शायद इसी आरा मशीन की भेंट चढ़ने के लिए लकड़ियां ले जाई जा रही थी। लेकिन वनविभाग के कर्मियों ने ऐसा होने ना दिया। बस फिर क्या था ललित साहू ने वनकर्मियों सहित गृहमंत्री को भी अपने लपेटे में लिया और मुंह से जो शब्द निकाले उसे तो हमें यहां लिखने में भी शर्म आ रही है। अब जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो गालीकांड की आंच रायपुर तक पहुंच चुकी है। अब देखना ये होगा कि बिना नकेल के घूम रहे ऐसे नेताओं पर पार्टी क्या कार्रवाई करती है।


scroll to top