नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस ने कमर कसी… SSP बद्रीनारायण मीणा ने किया नारकोटिक्स सेल का गठन…डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी को सौंपी गई कमान

Screenshot_20220218-110726_Facebook.jpg

भिलाईनगर 18 फरवरी 2022:- नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस ने कमर कसी… SSP बद्रीनारायण मीणा ने किया नारकोटिक्स सेल का गठन…डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी को सौंपी गई कमान ….दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने जिले मे नशे के अवैध कारोबार को रोकने और उसकी तस्करी के खिलाफ दुर्ग पुलिस अफसरों की खास नारकोटिक्स सेल का गठन किया है। यह विशेष टीम डीएसपी क्राइम नसर उल्लाह सिद्धीकी के मार्गदर्शन में काम करेगी। इस टीम ने तीन निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। जो नशे के अवैध धंधों के खिलाफ काम करेंगे ।गुरुवार देर शाम एसएसपी बीएन मीणा ने इसका आदेश जारी किया। दुर्ग की नारकोटिक्स सेल में 9 पुलिस में अधिकारियों व कर्मचारियों को रखा गया है। टीम में डीएसपी सहित छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन, सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गौरव तिवारी, के अलावा एएसआई पूर्ण बहादुर, थाना भिलाई नगर से आरक्षक अनूप शर्मा, कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग से आरक्षक तुलेश्वर राठौर, पुरानी भिलाई थाना से आरक्षक रिंकू सोनी और सुपेला थाना से सिपाही पन्ने लाल को शामिल किया गया है।

नारकोटिक्स सेल के प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक नसर उल्लाह सिद्धीकी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है। उन्होंने जो नारकोटिक्स सेल का गठन किया है वह खुफिया तौर पर गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेगी। इसका मुख्य काम मादक पदार्थों की बिक्री और उसकी तस्करी को रोकना होगा। उनकी टीम नारकोटिक्स से जुड़े किसी मामले को लेकर केवल आरोपियों की धर पकड़ तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उस अपराध की जड़ तक जाएगी। जांच के दौरान टीम उस सरगना तक पहुंचेगी, जो इस पूरे अवैध कारोबार को संचालित करवाता है।


scroll to top