वंचित समुदाय ने पहली बार देखी सिरपुर की वैभवशाली बौद्ध विरासत, बौद्ध महोत्सव-2022 में नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई समाज ने, चिकित्सा शिविर में भी दी भागीदारी

sirpur2.jpeg.jpg


भिलाईनगर। बौद्ध समाज का वंचित तबका पहली बार सामाजिक पहल के माध्यम से बौद्ध पुरावैभव की राजधानी सिरपुर देख सका। बौद्ध समाज के जागरुक लोगों की पहल पर वंचित समुदाय के लिए दुर्ग से सिरपुर के लिए बस द्वारा धम्म यात्रा की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराई गई। इसमें खास तौर पर झरिया पारा रूआबांधा बस्ती के लोग लाभान्वित हुए। बस्तीवासी वहां बौद्ध काल व धर्म से जुड़े पुरावशेष और अपनी भव्य विरासत देखकर दंग रह गए। 16 फरवरी बुधवार माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व की सबसे बड़ी बौद्ध विरासत सिरपुर में भव्य मेला का आयोजन नागार्जुन फाउंडेशन के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर वहां डॉ. आम्बेडकर स्वास्थ मिशन छत्तीसगढ़ एवं समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया और नि:शुल्क बस की सेवा उपलब्ध कराई गई थी।


सुबह 6 कलेक्टोरेट परिसर दुर्ग स्थित बाबासाहेब आम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर मोमबत्ती जलाई गई। वहीं डॉ. उदय धाबर्डे ने पंचशील ध्वज दिखाकर धम्म-यात्रा सिरपुर के लिए बस को रवाना किया। सिरपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटनमुख्य अतिथि भदंत आर्य नागार्जुन सुराई ससाई ने किया। उद्घाटन में नागार्जुन फाउंडेशन सिरपुर के कृष्णा नंदेश्वर , विभागीय जांच आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन दिलीप वासनिककर, समता सेना छत्तीसगढ़ दुर्ग के जिलाध्यक्ष अनिल जोग, सामाजिक कार्यकर्तागण अशोक धवले, अशोक मडामे आशा जुलमे, दिनेश भौतिक, अनिल ऊइके, धीरज धोटे सहित अन्य मौजूद थे। यहां आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. उदय कुमार धाबर्डे , डॉ. अरविन्द चौधरी , डॉ. वेदिता जोग और डॉ. सौरभ गौतम ने अपनी सेवाएं दी और लोगो का उपचार किया। इस दौरान सिरपुर मेडिटेशन सेंटर में पौधेरोपण किया गया।

इस महोत्सव में बनारस उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिल से पहुंचे श्रद्धालु से भिलाई के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। आयोजन में डॉ. उदय ने भंते सुरई ससाई के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, हैंड सैनिटाइजर, एन-95 मास्क, दस्ताने, विटामिन सी टेबलेट, प्रोटीन पाउडर तथा पल्स ऑक्सीमीटर दान में दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जोग ने किया। सिरपुर में आगंतुकों के लिए भोजन-पानी की विशेष व्यवस्था नागार्जुन फाउन्डेशन और यूथ फ़ॉर आम्बेडकरिज्म और दवाओं की व्यवस्था रामराव ढोक,डॉ. सौरभ गौतम और डॉ. उदय धाबर्डे द्वारा की गयी थी। बस में यात्रियों की सुविधा, बेनर पोस्टर बांधने से लेकर दवाई वितरण करने की मदद समता सुरक्षा सेना के पदाधिकारी अनिल ऊइके, दिनेश भौतिक, दीक्षित ऊइके, निखिल साखरे एवं अन्य साथियो ने संभाली।


सिरपुर बौद्ध महोत्सव 2022
16 फरवरी 2022 दिन बुधवार माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व की सबसे बड़ी बौद्ध विरासत सिरपुर में भव्य मेला का आयोजन नागार्जुन फाउंडेशन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. आम्बेडकर स्वास्थ मिशन छत्तीसगढ़ एवं समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सा, परामर्श के साथ मेडिसिन एवं बस सेवा नि:शुल्क दी गयी। दुर्ग से सिरपुर के लिए धम्म-यात्रा बस द्वारा की गई।समाज के 60 लोगो को यह यात्रा नि:शुल्क कराया गया।
16 फरवरी को सुबह 6 कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग स्तिथ बाबासाहेब आम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर मोमबत्ती जलाई गई एवं डॉ. उदय धाबर्डे जी द्वारा पंचशील ध्वज दिखाकर धम्म-यात्रा सिरपुर के लिए बस को रवाना किया गया ।


सिरपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भदंतआर्य नागार्जुन सुराई ससाई जीद्वारा किया गया । उद्घाटन में सम्मानीय कॄष्णा नंदेश्वर (नागार्जुन फाउंडेशन सिरपुर), दिलीप वासनिककर (विभागीय जांच आयुक्त छ.ग.) अनिल जोग (दुर्ग-जिलाध्यक्ष समता सेना छत्तीसगढ़ ) अशोक धवले (सामाजिक कार्यकर्ता भिलाई), अशोक मडामे (सामाजिक कार्यकर्ता दुर्ग ) आशा जुलमे जी दुर्ग , दिनेश भौतिक, अनिल ऊके, धीरज धोटे , समता सैनिक दल रायपुर के साथ अन्य गणमान्य उपस्तिथ थे ।


नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. उदय कुमार धाबर्डे , डॉ. अरविन्द चौधरी , डॉ. वेदिता जोग , डॉ. सौरभ गौतम ने अपनी सेवाएं दी और लोगो का उपचार किया । कार्यक्रम का संचालन अनिल जोग ने किया। नि:शुल्क शिविर का आयोजन एवं नि:शुल्क बस की व्यवस्था डॉ. आम्बेडकर स्वास्थ मिशन एवं समता सुरक्षा सेना की ओर से की गयी थी। सिरपुर में भोजन की व्यवस्था नागार्जुन फाउन्डेशन की ओर से थी। पानी (बाटल) की व्यवस्था यूथ फ़ॉर आम्बेडकरिज्म की ओर से की गई थी ।
शिविर में मेडिसिन की व्यवस्था आयुष्मान रामराव ढोक , डॉ. सौरभ गौतम, डॉ. उदय धाबर्डे जी द्वारा की गयी थी। बस में यात्रियों की सुविधा, बेनर पोस्टर बांधने से लेकर दवाई वितरण करने की मद्दत समता सुरक्षा सेना के पदाधिकारी अनिल ऊके, दिनेश भौतिक, दीक्षित ऊके, निखिल साखरे एवं अन्य साथियो ने संभाली। समाज के उन सभी लोगो को बहुत बहुत साधुवाद जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस आयोजन में मद्दत की एवं इसे सफल बनाया। सिरपुर मेडिटेशन सेंटर में पौधेरोपण। सिरपुर बौद्ध महोत्सव में बनारस उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिल चलाकर पहुंचे श्रद्धालु नमन है इनके जज्बे को। शिरपुर बौद्ध महोत्सव माघ पूर्णिमा के दिन आदरणीय पूजनीय भंते जी सुरई ससाई जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त। भंते जी को पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, हैंड सैनिटाइजर, एन95 मास्क, हैंड ग्लव्स, विटामिन सी टेबलेट प्रोटीन पाउडर तथा पल्स ऑक्सीमीटर दान किया गया।


scroll to top