नक्सल प्रभावित गाँव में सामुदायिक पुलिसिंग एवं नशा उन्मूलन अभियान निजात का आयोजन, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों और साईबर ठगी से बचने के बताये गये उपाय

sant.jpg


राजनांदगाँव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोहका गणेश यादव के द्वारा आज अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम बेलगांव में सामुदायिक पुलिसिंग एवम नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं ग्रामीणों को एवं थाना प्रभारी औंधी द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम राजकट्टा में तथा सीतागांव पुलिस द्वारा आइटीबीपी के साथ ग्राम सीतागांव व चंवरगांव में ड्रग्स/अफीम/भांग/गांजा एवं अन्य नशीली पदार्थों के दुष्परिणाम के बारे में एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय, ऑन लाइन ठगी के शिकार होने पर 155260 नम्बर जो अब बदल कर 1930 हो गया है पर कॉल करने, महिला सुरक्षा संबंधी एप अभिव्यक्ति के संबंध में पोक्सो एक्ट, ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।


scroll to top