संपदा न्यायालय के आदेश पर प्रवर्तन विभाग ने किया मकान सील

pra1.jpg


भिलाईनगर। प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा आज संपदा न्यालय से पारित डिक्री के आधार पर आवास क्रमांक 93ए/00/रिसाली सेक्टर को सील कर संपदा न्यालय के सुपुर्द किया गया । साथ ही खुर्सीपार में बी एस पी भूमि नवीन महाविद्यालय में बन रहे अवैध निर्माण ढहा दिया गया । विभिन सेक्टर्स में कुल बीस अवैध कब्जेधारियों को नोटिस दिया गया ।


प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र ने रहवासियो से अपील किया है कि टाउनशिप के आवास किराया में ना ले, यदि कोई व्यक्ति उन्हें किराया में मकान देता है, या किसी मकान में अपना मकान बोल कर अवैध रूप से घुसवाता है तो तत्काल इसकी सूचना प्रवर्तन, विभाग, टी ए, बिल्डिंग में दे। कुछ माफियाओं द्वारा खासकर बाहर से आये छात्रों व लोगो को गुमराह कर अवैध रूप से किराया वसूल रहे है। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा । नागरिकों से भी अपील है कि अवैध कब्जों की सूचना प्रवर्तन विभाग में दे ताकि कार्यवाही की जा सके।


scroll to top