भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने किया नई प्रमोशन पॉलिसी का विरोध

IMG-20220218-WA0738.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आज कोक ओवन का दौरा कर वहां के कर्मचारियों से मुलाकात की तथा वर्तमान परिस्थिति में जब हर डिपार्टमेंट में प्रबंधन द्वारा नई प्रमोशन पॉलिसी लागू की जा रही है उस पर चर्चा की तथा कर्मचारियों के विचार जाने कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है कि जब सारी दुनिया लॉकडाउन में थी तब एक तब एक कथित यूनियन ने जिसे 70 परसेंट कर्मचारियों ने नकार दिया था उसने बंद कमरे में प्रबंधन के साथ बैठकर कर्मचारी विरोधी प्रमोशन पॉलिसी पर हस्ताक्षर कर सभी कर्मचारियों की कार्य करने की क्षमता पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है इस प्रमोशन पॉलिसी में सभी कर्मी अपने ही विभाग में कभी भी एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में कार्य करने के लिए बाध्य होंगे।

चाहे उन्हें उस कार्य का अनुभव हो या ना हो। इसी प्रकार कतिपय यूनियन द्वारा लोगों को बरगलाया जा रहा है कि एक क्लस्टर से दूसरे क्लस्टर में जाने पर 3 वर्ष में प्रमोशन मिलेगा पर यह नहीं बताया जा रहा है कि ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू की गई है जिसमें 3 वर्ष में यदि एक भी बार बी या सी ग्रेड मिलता है तो प्रमोशन रोक दिया जाएगा इस प्रकार कर्मचारियों को अपने ही प्रमोशन के लिए मानसिक रूप से दवाब में कार्य करना पड़ेगा। उपस्थित सभी कर्मचारियों ने मांग रखी है कि नहीं प्रमोशन पॉलिसी कर्मचारी विरोधी है जब तक प्रबंधन द्वारा सम्मानजनक पदनाम नहीं किया जाता तब तक पुरानी पॉलिसी को ही लागू किया जाए। आज सोम भारती उपाध्यक्ष अमृत देवांगन अशोक माहौर प्रदीप पाल संयुक्त महामंत्री तथा दिल्ली राव सचिव ने लगभग वहां 12 से अधिक कर्मचारियों के साथ बैठक की।


scroll to top