राजनांदगांव 19 फरवरी 2022:– आज बिलासा ब्लड बैंक गुरुनानक चौक में ब्लड डोनेट करने वाले युवा कार्यकर्ताओं एवं उनके प्रमुख कमलेश प्रजापति के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में निजात कार्यक्रम के अंतर्गत एक सभा एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमें ब्लड डोनेट करने एवं नशे से मुक्त रहने नशे के दुष्प्रभाव नशा और अपराध में क्या संबंध है ,गांजा ,सलूशन, व्हाइटनर, अफीम, कोकीन ,ब्राउन शुगर इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया युवाओं को नशा मुक्त रहने एवं खासकर स्लम एरिया में नाबालिक बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराने संबंधी जानकारी दिया गया साथ ही साइबर क्राइम अपना ओटीपी शेयर ना करें, अनचाहा लिंक रिसीव नहीं करने, गूगल से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल नहीं करने इत्यादि का सुझाव दिया गया।इसके अलावा चिटफंड ,महिला बच्चों संबंधी अपराध, जस्टिस जुवेनाइल एक्ट, पोक्सो अधिनियम इत्यादि की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग में कैरियर कैसे बनाएं कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम के तहत भी जानकारी दिया गया।
प्रमुख रूप से निजात अभियान के तहत नशे से दूर रहने की जानकारी एवं हिदायत दिया गया इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी करने वाले बच्चों को जनरल नॉलेज इत्यादि का कुछ आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराया गया जिला राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में निजात कार्यक्रम लगातार जारी है ,बसंत पुर थानाध्यक्ष निरीक्षक राजेश कुमार साहू ने विशेष भूमिका रही।