मॉर्निंग विजिट में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शौचालय का किया औचक निरीक्षण, शौचालय में सफाई रखने के दिए निर्देश

IMG-20220219-WA0884.jpg


भिलाईनगर। मॉर्निंग विजिट में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शौचालय का औचक निरीक्षण किया। निगमायुक्त प्रात: 7 बजे आज भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शौचालय पहुंचे उन्होंने शौचालय में केयरटेकर, पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत भिलाई निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर जन जागरूकता प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जगह-जगह वॉल पेंटिंग से स्वच्छता के प्रति संदेश दिया जा रहा है। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सड़क, नालियों की सघन सफाई करने के साथ ही रहवासी क्षेत्रों से कचरे का उठाव शीघ्रता के साथ किया जा रहा है। वार्डों के भीतर सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है।

निगम आयुक्त सर्वे ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भिलाई निगम को उत्कृष्ट स्थान पर लाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डो के तहत् सफाई कार्य करने के निर्देश दिए हैं। निगम क्षेत्र में अल सुबह सफाई कर्मी अपने कार्य पर जुट रहे है, जिसका निरीक्षण करने सभी जोन के अधिकारी सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना सड़क, नालियों और शौचालयों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रतिदिन बाजार क्षेत्रों में सुबह के अलावा रात में सफाई कराई जा रही है। सड़क के किनारे तथा सार्वजनिक क्षेत्रों में बिखरे हुए झिल्ली, पन्नी के कचरे का उठाव भी किया जा रहा है, ताकि कचरा नालियों में जाम न हो। निगम प्रशासन शहर की साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटा है। सुबह से सफाई कार्य में जुटे हुए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने निगम के अधिकारी प्रतिदिन मौके पर पहुंचकर कार्यो का निरीक्षण भी कर रहे है। मोहल्लों के बीचों बीच कचरा पाइंट को समाप्त कर रहे है।


scroll to top