भिलाईनगर 19 फरवरी 2022 :- बीएसपी को टाउनशिप की अवैध चौपाटी से मुक्ति मिली नहीं थी कि अब खुर्सीपार में अवैध चौपाटी आकार लेने जा रही है। यह कहीं और नहीं बल्कि नवीन डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर पॉव पसारने जा रहा है। बकायदा अवैध निर्माण किया जा रहा। इसको बीएसपी की टीम ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। शनिवार सुबह होते ही वहां चुने की मार्किंग दिखने लगी। बकायदा दुकानों के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। यहां चौपाटी की दुकानें लगेंगी। बीएसपी ने इसका विरोध किया तो क्षेत्रीय मनबढ़ युवकों ने अधिकारियों को ही धमकी दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
आरोप लगाया जा रहा है कि अवैध रूप से चौपाटी लगाने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इस विवाद पर भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक जैकब कुरियन का कहना है कि प्रबंधन ने किसी को भी एनओसी नहीं दी है। यह अवैध रूप से कार्य किया जा रहा है। इसके खिलाफ नगर सेवाएं विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।
भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग का कहना है कि बीएसपी ने नवीन डिग्री कॉलेज को किराए पर जमीन दी है। शिक्षा का मंदिर है। कॉलेज ग्राउंड को ही अवैध निर्माण का ठिकाना बनाया जा रहा है। बच्चों के खेलने-कूदने की जगह पर कब्जेदारों की सल्तनत नहीं चलने दी जाएगी। इसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के आलाकमान से भी की जाएगी ताकि सरकारी जमीन पर इस तरह का खेल न हो सके। शुक्रवार को बीएसपी की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसके बाद कब्जेदारों ने कॉलेज से संबंधित एक बोर्ड लगा दिया ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके। बता दें कि नवीन कॉलेज ग्राउंड में बकायदा दीवार खड़ी की जा रही थी। घेराबंदी करके वहां आवास बनाने का खेल चल रहा था। इसकी जानकारी बीएसपी को लगते ही कार्रवाई की गई।
भिलाई स्टील प्लांट का कहना है कि बीएसपी के स्कूल भवन में ही गर्ल्स कॉलेज खोला गया है। लड़कियों की पढ़ाई के लिए यहां बीएसपी ने अपनी जमीन दी। अब बगैर अनुमति लिए, यहां विद्ययालय बनाने के लिए बोर्ड लगा दिया गया है। यह तो मनमानी है। बगैर अनुमति लिए कोई कैसे बीएसपी की जमीन पर निर्माण करा सकता है। वह भी प्ले ग्राउंड को निशाना बना लिया गया है।

