शादी समारोह आनंद मंगलम रिसोर्ट के कमरे से महिला के गहने पार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा

chori1.jpg


सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम बरामद व एक आरोपी गिरफ्तार
चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
दुर्ग। 19 फरवरी 2022 को प्रार्थी अंजनी कुमार राव निवासी बेलादुला रायगढ़ ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 17 फरवरी 2022 को अपने परिचित नमन भट्ट के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने परिवार सहित आनंद मगंलम् रिसार्ट पुलगांव आया हुआ 18 फरवरी 2022 को रात्रि में कमरा नं. 05 में उसकी पत्नी सोई हुई थी जो कि कमरे से कोई अज्ञात चोर पत्नी का लेडीज पर्स जिसमें सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम थे चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध कं. 66/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुलगाँव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर माल-मुल्जिम की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी फूटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति घटना समय पर घटना स्थल पर दिखाई दिया। जिसकी पहचान सुनिश्चित करने हेतु तत्काल प्रयास किये गए जिसके परिणाम स्वरूप फूटेज के आधार पर संदेही सौरभ शर्मा पिता सुरेन्द्र शर्मा, उम्र 22 साल, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे कायस्त पारा, वार्ड नं. 06 पुलगांव, जिला-दुर्ग की पहचान सुनिश्चित की जा सकी।

संदेही को पकड़कर पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किन्तु ससत् तत्थात्मक पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 18 फरवरी 2022 को नमन भट्ट की शादी में सम्मिलित होने गया था कमरा नं. 05 में एक महिला सोई हुई थी पलंग पर बैगनी रंग का एक लेडीज पर्स रखा था जिसे चोरी कर ले गया बाथरूम में जाकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम को निकालकर पर्स बाथरूम में ही फेक दिया जेवरात व नगदी अपने साथ ले गया जिससे आरोपी की निशादेही पर सोने का हार, सोने का कान का झुमका, चांदी की कमरबंद, नगदी रकम तथा लेडीज पर्स जुमला कीमती 1.5 लाख रूपये का बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना पुलगांव से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना पुलगांव के उनि दुलेश्वर चन्द्रवंशी, प्रआर संतोष मिश्रा, प्रआर शिव तिवारी आरक्षक लव पाण्डेय, आरक्षक शोभित सिन्हा, आर. (चालक) जय सिंह यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।


scroll to top