जन्मदिन पर विधायक देवेंद्र ने पहले माँ फिर हनुमान जी का लिया आशीर्वाद, गोठान में जाकर गायों को खिलाया चना और गुड़

mahapor.jpg


भिलाईनगर। जआज 19 फरवरी शनिवार को भिलाई नगर विधानसभा के युवा विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव हर रोज की तरह अपने दिन की शुरूआत मां को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेकर किए। इसके बाद आज के खास दिन को और खास बनाने के लिए वे अपनी माता जी के साथ सुबह 7 बजे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुँचे। जहाँ हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किए और हनुमान जी को भोग लगाया। इस दौरान विधायक श्री यादव ने हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते हुए संकट मोचन से भिलाई जनता की सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ कर भिलाई सहित पूरे प्रदेश और देश को कोरोना जैसे महामारी से बचाने की प्रार्थना की।

विधायक देवेन्द्र यादव ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यहां से सीधे भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित शहरी गोठान पहुंचे। यहां पर उन्होंने गौमाता की सेवा की और हरा चारा, गुड़ और चना खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान देवेन्द यादव ने गोठान का निरीक्षण किया और गोठान में एक पौधा भी लगाया। शहरी गोठान में मौजूद महिला स्वसहायता समूह की बहनों ने पुष्प भेंट कर जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी और गाय का ताजा दूध भी दिया।

इस दौरान सभापति बंटी गिरवर साहू, लोक निर्माण विभाग प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, आदित्य सिंह, मन्नान खान, पार्षद सेवन ठाकुर, कोमल दास टंडन, डेविड सेम्युअल, राजेश प्रसाद, सौरभ दत्ता, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष दानेश्वरी साहू सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही। विधायक देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर उनके सेक्टर 5 कार्यालय के समीप एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सत्ता और संगठन के पदाधिकारी, निगम के महापौर, एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर विधायक देवेंद्र यादव को बधाई दी।


scroll to top