महिला काँग्रेस की प्रदेश सचिव श्वेता मिश्रा ने अनूठे अंदाज में मनाया विधायक का जन्मदिन, कल्याण और भिलाई महिला महाविद्यालय में सैनिटरी पैड एटीएम का देवेन्द्र से कराया लोकार्पण

shweta.jpg


भिलाईनगर। इस्पात नगरी में आज सुबह से ही विधायक देवेन्द्र यादव के जन्मदिन की धूम रही, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से विधायक का जन्मदिन मनाया, छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी महिला विंग की सचिव श्वेता मिश्रा ने विधायक के जन्मदिन पर विधायक के करकमलों द्वारा कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय व भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 में सैनिटरी पैड एटीएम मशीन का लोकार्पण करवाया। कॉलेज और स्कूलों में महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान की दिशा में काँग्रेस प्रदेश सचिव श्वेता मिश्रा की यह पहल की आज दिन भी चर्चायें होती रहीं।

कल्याण स्नाकोत्तर महाविद्यालय व भिलाई महिला महाविद्यालय के प्रध्यापकगण एवं कॉलेज प्रबंधन ने इस नई पहल का स्वागत करते हुए कहा कि, इस प्रयास से कॉलेज आनी वाली छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। श्वेता मिश्रा ने स्वयं की निधि से उपरोक्त व्यवस्था की है। उनका कहना है कि, आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च तक भिलाई विधानसभा क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों और उच्चतर विद्यालयों हेतु ऐसे ही और मशीनों की व्यवस्था की जायेगी।


विधायक देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर उनके समर्थकों द्वारा अपने नेता का जन्मदिन नए-नए तरीकों से मनाया जा रहा है भिलाई में देवेंद्र यादव की समर्थक श्रीमती श्वेता मिश्रा द्वारा समाज में एक नई पहल नई सोच के साथ अपने नेता का जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया है उनके द्वारा भिलाई के समस्त कॉलेजों मैं सेनेटरी पैड एटीएम मशीन का वितरण किया जा रहा है। एक तरफ अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने महिलाओं को सेनेटरी पैड के प्रति जागरूक किया वहीं दूसरी ओर श्रीमती श्वेता मिश्रा द्वारा पैड मशीनों का स्कूल और कॉलेजों में कर इस जागरूकता अभियान में को नई दिशा दर्शाता है ।

इस विषय में कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्वेता मिश्रा द्वारा बताया गया कि अभियान चरण बद्ध तरीकों से भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव के सानिध्य में समस्त स्कूल और कॉलेजों में संपन्न किया जाएगा इसके पूर्व विगत वर्ष में श्वेता मिश्रा द्वारा देवेंद्र यादव का 55 फीट का कट आउट लगाकर उनको जन्मदिन का तोहफा प्रदान किया गया था। इस अवसर पर महापौर नीरम पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, सौरभ मिश्रा, सुषमा रंधावा, पायल मिश्रा, अमला राव, सुनीता गोंडे, वर्षा रजक, अपर्णा मोहंती, राहुल मिश्रा, विशेष गौतम राय उपस्थित थे।


scroll to top