भिलाईनगर। अमर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर्यावरण मित्र समिति, सेक्टर-2 द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन रिसाली सब्जी बाजार के पास छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में वीर शिवाजी की आदमकद प्रतिमा के सामने किया गया। समिति के सदस्यो ने सर्वप्रथम प्रतिमा की साफ-सफाई की एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हल्दी-चंदन का तिलक लगाया तथा पुष्प गुच्छ समर्पित किए। इस अवसर पर समिति के संरक्षक संतोष कुमार पाराशर ने कहा परम वीर, अखंड योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को हुआ था।
उन्होंने पूरे भारतवर्ष भगवा ध्वज को फहराया। उस समय के बड़े-बड़े योद्धा भी उनके नाम से घबड़ाते थे। उन्होंने फारसी को हटाकर संस्कृत एवं मराठी को राजकाज की भाषा बनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर ने छत्रपति शिवाजी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षीरसागर ने कहा कि शिवाजी महाराज अदम्य साहसी, सत्य मार्ग पर चलने महापुरुष थे। उन्होंने हमेशा हिन्दू धर्म को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर ंतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर, संजय ढोल, देवकुमार, मुकेश, संदीप,अमन, राहुल,देवसिंग, सागर, घनश्याम सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।