भिलाईनगर 20 फरवरी 2022 :– CMA ( कॉस्ट एण्ड मेनेजमेंट एकाउंटेंसी ) की परीक्षा में सेक्टर 10 भिलाई की बिटिया अंजलि देशमुख ने सफलता का झंडा गाड़ दिया है। शनिवार को घोषित नतीजे में राष्ट्रीय स्तर पर उसे 23 वां स्थान मिला है। अंजलि ने अपनी इस उपलब्धि भरी सफलता का श्रेय मां और बहन के साथ डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट को दिया है।
कॉस्ट एण्ड मेनेजमेंट एकाउंटेंसी की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में 23 वां स्थान अर्जित करने वाली अंजलि देशमुख का सम्मान आज शहर के एक निजी होटल में डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट ( प्रोफेशनल कोर्स ) की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे किया गया।इस अवसर पर अपनी सफलता से गदगद अंजलि देशमुख ने कहा कि प्रोफेशनल कोर्स के संचालक डॉ. संतोष राय और वहां के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दिया गया मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के लिए कारगर साबित हुआ। शिक्षकों ने जो बताया उसने वही किया। अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ी। इसके अलावा मां और बहन ने भी जो किया है उसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। अब बस अच्छी सी नौकरी लग जाए, मन में यही इच्छा है।
अंजलि की मां सरिता देशमुख ने कहा कि उनकी बेटियां पढ़ाई में हमेशा से अच्छी रही है। पतंजलि चिकित्सालय में काम करने वाली सरिता देशमुख ने बताया कि अंजलि की पढ़ाई के लिए वह सिलाई करके भी अतिरिक्त कमाई करने में पीछे नहीं रही। आज अंजलि की सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है।