बोकारो। मैंगलोर स्थित प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस यूनिट में नए कोक ओवन की नींव रखी जा चुकी है। कुरदेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड-केआइओसीएल ने नई सौगात दी। इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने नए कोक ओवन की आधारशिला रखी। बोकारो स्टील प्लांट, आरआइएनएल और कुदरेमुख से अच्छी खबर आई है। सेल की इकाई बोकारो स्टील प्लांट से 26 साल बाद उत्पादन में कीर्तिमान रचने की खबर आई। वहीं, आरआइएनएल ने स्टील लोडिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है।
भरतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल की इकाई बोकारो स्टील प्लांट के एचआरसीएफ डिपार्टमेंट ने ऑल टाइम शिफ्ट रिकॉर्ड 1875 टन का बनाया है। 18 फरवरी को बी-शिफ्ट में यह कीर्तिमान रचा गया है। इससे पहले 17 अक्टूबर 1996 को 1410 टन का रिकॉर्ड था। इसको 26 साल बाद तोड़ दिया गया है। बोकारो प्रबंधन ने होनहार कर्मचारियों और अधिकारियों को इसकी बधाई दी है। बकायदा सेल प्रबंधन की ओर से भी इसकी तारीफ की जा रही है।
इधर, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-आरआइएनएल ने भी बेचमार्क को भी तोड़ दिया है। एक दिन में सर्वाधिक स्टील लोडिंग का नया बेंचमार्क स्थापित किया है। आरआइएनएल प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक दिन में 10854 टन ब्लूम लोडिंग का रिकार्ड बनाया गया है। गंगावरम बंदरगाह पर हॉगकॉंग के जहाज पर ब्लूम की लोडिंग की गई है। वहीं, आरआइएनएल ने 40वां फॉर्मेशन डे मनाया। 18 फरवरी को फार्मेशन डे पर 8019 टन इस्पात का उत्पादन किया है। ब्लास्ट फर्नेस-1 ने फॉर्मेशन डे को खास बना दिया है। इस अवसर पर सीएमडी अतुल भट्ट ने आरआइएनएल टीम का हौसला बढ़ाया है। फर्नेस पहुंचे और कर्मचारियों और अधिकारियों की पीठ थपथपाई।