
भिलाईनगर। संयंत्र ने सदैव ही पर्यावरण संरक्षण हेतु कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया है। इसी क्रम में बीएसपी ने स्वच्छ और हरित ऊर्जा की ओर एक कदम बढ़ाते हुए ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त होने वाले विषैला रसायन पॉली-क्लोराइनेटेड बाइफिनाइल (पीसीबी) के प्रबंधन और निपटान परियोजना पर सकारात्मक कार्य किये है।


विदित हो कि पॉलीक्लोराइनेटेड बाइफिनाइल (पीसीबी) रसायन, विषैला रसायन है। मानव शरीर पर इसके हानिकारक प्रभाव के कारण, स्टॉकहोम में मानव व पर्यावरण पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान, विश्व मंच ने पॉली-क्लोराइनेटेड बाइफिनाइल (पीसीबी) रसायन के उन्मूलन के लिए सहमत हुए। पीसीबी प्रबंधन और निपटान परियोजना पर यूएनआईडीओ कार्यक्रम का उद्देश्य स्टॉकहोम सम्मेलन के तहत पर्यावरणीय दायित्वों का अनुपालन करने के लिए उद्योगों, सरकार, संस्थानों और बिजली पारेषण और वितरण करने वाली अन्य संस्थाओं के भीतर मौलिक क्षमताओं के निर्माण और विकास को गति देना है।


पर्यावरण और वन मंत्रालय (एमओईएफ)-भारत सरकार, सेल और संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) ने सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में एक पीसीबी प्रबंधन और निपटान परियोजना शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। इस परियोजना के तहत बीएसपी, भिलाई में सभी मौजूदा ट्रांसफार्मर और रिएक्टर जो पीसीबी आधारित तेल से भरे हुए हैं और जिन्हें पीसीबी ट्रांसफार्मर और पीसीबी रिएक्टर के रूप में पहचाना गया है, को समाप्त करने का प्रस्ताव है। सुरक्षित वातावरण की दिशा में इस महती लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीएसपी प्रबंधन ने 75 नग पीसीबी से भरे ट्रांसफार्मर के प्रतिस्थापन के लिए परियोजना शुरू की है। जिसके प्रारंभिक चरण में पीसीबी से भरे ट्रांसफार्मर को पर्यावरण के अनुकूल शुष्क प्रकार के ट्रांसफार्मर से प्रतिस्थापित किया जाएगा।


इस दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र ने कदम उठाते हुए प्रथम लॉट में 15 नग पीसीबी से भरे ट्रांसफार्मर को बदला है। दिनांक 18 फरवरी 2022 को इस हानिकारक पीसीबी भरे ट्रांसफॉर्मर को एसएमएस-2 के कन्वर्टर शॉप (इलेक्ट्रिकल), सेट, पीएसडी, प्रोजेक्ट्स और भेल (बीएचईएल) की टीम द्वारा सफलतापूर्वक बदल दिया गया। सीजीएम इंचार्ज (एम एंड यू), असित साहा, सीजीएम (एसएमएस-2), सुशील कुमार, सीजीएम (परियोजनाएं), उन्मेश भारद्वाज तथा कार्यकारी सीजीएम (इलेक्ट्रिकल) ए शंकर ने विद्युत नियंत्रण कक्ष-1 में इस नई संवर्धित सुविधाओं का उद्घाटन किया। अतिथियों ने बधाई देते हुए कहा कि एसएमएस-2 के कन्वर्टर शॉप ने अत्यधिक सुरक्षा के साथ और शॉप्स के उत्पादन को प्रभावित किए बिना इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा किया।

इस कार्य को सम्पन्न व समन्वय करने में जीएम इंचार्ज (प्रोजेक्ट-पावर एंड मिल्स), टी डी वेंकटरमण, जीएम (सीएस-ई), पी के मिश्रा, जीएम (सीएस-ई), सिजॉय जैकब, जीएम (पीएसडी), आर कुमार, जीएम (पीएसडी) पी एन उराडे और डीजीएम (ईटीएल) मिस कामिनी गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

इस अवसर पर जीएम इंचार्ज (एसएमएस-2 ऑपरेशन), सुधीर कुमार जीएम (एसबीएस), आलोक तिवारी, जीएम (सीसीएस-ई), पी वी राव, जीएम (सीसीएस), एस देबसिकदार, जीएम (सीसीएस-ई), सौरभ जैन, जीएम (सीएस-ऑपरेशन) बिनीतोश बाला, जीएम (सीएस-एम), के राजकुमार, जीएम (सीईटी), श्रीमती मंजू हरिदास, जीएम (सीएस-एम) एस के मलिक सहित पीएसडी, ईटीएल, एसएमएस-2, सेट (सीईटी), परियोजनाओं और ईटीएल के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।





