वरिष्ठ पत्रकारों को हर माह मिलेगी सहयोग राशि, स्टील सिटी प्रेस क्लब का निर्णय, सभी सदस्यों का कराया जायेगा स्वास्थ बीमा

Brecopy.jpg


भिलाईनगर। शहर के पत्रकारों के हित में नवगिठत स्टील सिटी प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को हुई। इसमें पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह सहयोग राशि देने व पत्रकार व उनके परिवारों का स्वास्थ्य बीमा कराने पर सहमति बनी।


स्टील सिटी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष निलेश त्रिपाठी ने बैठक के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों के लिए मासिक सहयोग राशि योजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा कोषाध्यक्ष त्रिपाठी द्वारा पत्रकार परिवारों का सामूहिक स्वास्थ बीमा कराने का भी प्रस्ताव रखा।
कोषाध्यक्ष द्वारा रखे गए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से सहमति दे दी गई। अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा ने इसके लिए शीघ्र की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए सबसे पहले ऐसे वरिष्ठ पत्रकारों की सूची बनाने के लिए कहा गया, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो।


इसी वित्तीय वर्ष से शुरू होगी योजना
स्टील सिटी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष निलेश त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकारों को सहयोग राशि देने की शुरुआत इसी वित्तीय वर्ष से शुरू की जाएगी। यानी अप्रेल माह से ऐसे सभी वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह एक हजार रुपए सहयोग राशि के तौर पर दिए जाएंगे।
आयु प्रमाण प्रस्तुत कर उठा सकेंगे लाभ
कोषाध्यक्ष निलेश त्रिपाठी ने बताया कि 60 की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ पत्रकार स्टील सिटी प्रेस क्लब में अपना आयु का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर इस योजना में शामिल हो सकते हैं। आयु प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज जमा कराया जा सकता है।


स्वास्थ्य बीमा पर भी बनी बात
कार्यकारिणी की बैठक में स्वास्थ्य बीमा पर भी सहमति बनी है। कोरोना काल में हमारे कई साथी छूटे। वहीं बेहतर इलाज नहीं मिलने से भी पत्रकारों की जान गई। इसे देखते हुए सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कराने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारियां की जा रही है।
आज हुई कार्यकारिणी बैठक में स्टील सिटी प्रेस क्लब के महासचिव दिनेश चौहान, सहसचिव विरेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव संतोष यादव, यशवंत साहू, कार्यालय सचिव प्रविन्द साह, खिलावन सिंह चौहान, गौरव तिवारी, मनोज साहू, प्रदीप विश्वकर्मा, अनिल साखरे, रंजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्यों सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


scroll to top