भिलाईनगर। माघी पूर्णिमा के दिन राजिम पुन्नी मेला जाते वक्त सड़क दुर्घटना में भिलाई के बंग समाज के महिला सदस्यों के निधन पर सेक्टर 6 बंगाली काली बाड़ी समिति एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज द्वारा उनके निधन पर शोक सभा सेक्टर 6 कालीबाड़ी प्रांगण में आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना माँ काली के सामने की गई। सेक्टर 6 कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय के अध्यक्षता में शाम आयोजित शोक सभा में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील, रिसाली नगर निगम के एमआईसी सदस्य अनूप डे, कोलकाता की रविंद्र संगीत की पॉप सिंगर श्रीमती जबा मुखर्जी, अजय सिन्हा सहित सैकड़ों महिला की सदस्यों की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर सुमन शील ने मृतकों के परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को दिए जाने की मांग की गई। इस शोकसभा कार्यक्रम का संचालन मिथुन दास तथा सुश्री शिप्रा भौमिक के द्वारा की गई। सभा एक में अजय मिश्र, मिथुन दास, शुभाशीष डे, आकाश मांझी, राखी राय, बॉबी दास, सुजाता सेन, रचना श्रीवास्तव, बासमती बोस, अस्मिता बनर्जी सहित सैकड़ों महिला सदस्य उपस्थित थे ।