BIG खबर : संजीवनी हॉस्पिटल परिसर एकमा मे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का भव्य आयोजन ,160 मरीजो का परीक्षण कर जरूरतमंदो को नि:शुल्क दवा का किया गया वितरण,

IMG-20220220-WA0207.jpg

एकमा बिहार 21 फरवरी 2022:- नगर पंचायत क्षेत्र परसा रोड में स्थित संजीवनी हॉस्पिटल परिसर में “सिंह एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड” के सहयोग से रविवार 20 फरवरी को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरुकता शिविर का आयोजन कर लगभग एक सौ साठ (160 ) मरीजों की निशुल्क जांच एवं इलाज किया गया एवं जरूरत मंदों मरीज को नि:शुल्क दवा भी वितरण किया गयाइस शिविर में शुगर, अस्थमा , बल्ड प्रेशर , हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, एवं अन्य मौसमी बीमारीयों की निशुल्क जांच एवं इलाज किया गया! इस मौके पर डॉक्टर सुदीप कुमार, डॉक्टर आर. एन. सिंह,मंटू सिंह,सोनू सिंह,डॉ रंजय कुमार,कृष्णा शर्मा,सुभाष प्रसाद,अंजली कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा ।अंत में डा सुदीप कुमार ने कहा कि कुछ सावधानियां बरत कर और प्रति दिन कुछ योगाभ्यास कर शुगर, बल्ड प्रेशर अस्थमा आदि गम्भीर बिमारियों के खतरे को बहुत हद तक कम कर सकते हैं । अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, सर्तक रहे क्योंकि स्वास्थ्य ही अनमोल धन है ।


scroll to top