कुर्की वसूली का पहला दिन, एक मंजिला दुकान हुआ सील, कार्रवाई रहेगी जारी, नेहरू नगर जोन से हुई कार्रवाई की शुरुआत, पुलिस बल की मौजूदगी में 6 स्थानों पर निगम की टीम पहुंची थी कुर्की के लिए

kuri3.jpg


भिलाईनगर। बकायेदारों पर शिकंजा कसना भिलाई निगम ने प्रारंभ कर दिया है और निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर गठित टीम ने कुर्की पर कार्यवाही करना चालू कर दिया है। बकायेदारों को कई दफा टैक्स जमा करने का समय दिया जा चुका है वही नोटिस भी जारी किया जा चुका है बावजूद इसके संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों पर अब निगम कड़ी कार्यवाही कर रही है। निगम के कर्मचारी दल, बल और गठित टीम के साथ पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई को अंजाम दे रहे है। आज कुर्की पर करवाई का पहला दिन था, पहले दिन ही 8000 स्क्वायर फीट में निर्मित एक प्रथम मंजिला इमारत को आज निगम ने सील कर दिया। कुर्की की टीम जब सुमित बाजार के पीछे मैसर्स महावीर डेवलपर्स शिवनाथ कांप्लेक्स पहुंची तब करदाता ने बकाया राशि भुगतान नहीं किया, जिस पर कुर्की दल ने दुकान को सील बंद कर दिया।

वर्ष 2016-17 से 2019-20 का 10 लाख 58 हजार 268 रुपए टैक्स महावीर डेवलपर्स का बकाया है, जिन्हें कई दफा नोटिस देने के बाद भी इन्होंने बकाया राशि जमा नहीं की। कुर्की दल के पहुंचने के बाद भी राशि जमा नहीं करना महावीर डेवलपर्स के संचालक के लिए भारी पड़ गया। कुर्की दल के पहुंचने पर कुछ लोगों ने कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए राशि जमा कर मोहलत की मांग भी की है और निर्धारित समय अवधि में राशि जमा करने का विश्वास दिलाया है। आज गठित टीम दक्षिण गंगोत्री सुपेला के दुकान क्रमांक 19/2 कमलजीत सिंह के दुकान पहुंची और 97481 रुपए इनसे वसूल किया,

इसी प्रकार से स्मृति नगर के एक होटल संचालक विजय प्रकाश राय ने 151000 रुपए का चेक दिया है और शेष राशि 31 मार्च से पूर्व जमा करने मोहलत मांगी है। गणेश मार्केट सुपेला के दुकान संचालक द्वारा 144737 रुपए का चेक देकर टैक्स भुगतान किया है, श्रीमती रेखा बाई दुकान क्रमांक 2/5 गणेश मार्केट सुपेला द्वारा 19550 रुपए जमा किया गया। 413168 रुपए की वसूली कुर्की दल के द्वारा की गई। आज की कार्रवाई में नोडल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी एन.आर. रत्नेश, राजस्व विभाग के अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, अनिल मेश्राम एवं नारद तथा स्पैरो की टीम सहित पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


पहले से दुकान में लग गया था सील कुर्की दल की कार्यवाही के दौरान जब टीम नेहरू परिसर नेहरू नगर चौक के पास बी श्रीनिवास के यहां कुर्की के लिए पहुंची तो टीम ने पाया कि भवन क्रमांक 5/4 के 3 मंजिला इमारत में पहले से सील लग चुका है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि आईसीआईसीआई बैंक का सील लगा हुआ है, बैंक ने पहले ही इस सील कर दिया है। नगर पालिक निगम भिलाई को श्रीनिवास से 529000 रुपए बकाया राशि लेना था, पहले से सील लगे होने के कारण टीम आगे की कार्रवाई के लिए बढ़ गई।


scroll to top