
भिलाईनगर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर खुर्सीपार पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ एवं आरक्षक की शिकायत पर पीडि़त पक्ष के खिलाफ मारपीट किये जाने का मामला दर्ज कर लिया है। आरक्षक का मुलाहिजा भी कराया गया। घटना के समय आरक्षक नशे में धुत था। खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अण्डा चौक में प्रवीण कुमार का चाट ठेले वाले के साथ सफाई को लेकर कुछ विवाद चल रहा था उसी ठेले पर पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक कुंदन सिंह उस समय गुपचुप खा रहे थे, प्रवीण कुमार और चाट ठेले के विवाद में कुंदन सिंह बीच में कूद पड़े और प्रवीण कुमार के साथ हाथापाई होते हुए मारपीट में तब्दील हो गई।



बताया जाता है कि, प्रवीण की तरफ से भी कुछ लोगों ने आरक्षक कुंदन सिंह के साथ मारपीट की है। मारपीट की इस धटना में कुंदन के अलावा उसका एक अन्य साथी भी शामिल था। प्रवीण कुमार ने खुर्सीपार थाना पहुँच कर आरक्षक कुंदन सिंह के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराते हुए अपराध दर्ज करवाया, पीछे-पीछे आरक्षक कुंदन सिंह भी खुर्सीपार थाना पहुँच गये और प्रवीण कुमार के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। पुलिस ने काउण्टर मामला दर्ज कर दोनों ही व्यक्तियों का मेडिकल मुलाहिजा कराया फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।










