सड़कों पर दुकान सजाने वालों पर कार्रवाई नहीं.. शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात बिगड़ने से बढ़ गई दुर्घटना की संभावना… निगम दे रहा ध्यान न ही यातायात पुलिस की दिख रही सजगता

IMG-20220221-WA0212_1.jpg

भिलाईनगर 21 फरवरी 2022:- सड़कों पर दुकान सजाने वालों पर कार्रवाई नहीं.. शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात बिगड़ने से बढ़ गई दुर्घटना की संभावना… निगम दे रहा ध्यान न ही यातायात पुलिस की दिख रही सजगता शहर की सड़कों पर दुकान सजने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ा रही है। इस तरह की समस्या टाउनशिप सहित निगम क्षेत्र की प्रायः सभी सड़कों पर बने रहने से जनहित प्रभावित हो रहा है। फूटपाथ पर भी व्यवसायिक उद्देश्य से कब्जा करने वालों के चलते पैदल चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भिलाई टाउनशिप की प्रमुख सड़कों पर दुकानदारों ने फुटपाथ तक में दुकानें सजाई हुई है। इन दुकानों के बाहर बाइक भी खड़ी की जा रही है। जिससे सड़क पर जाम और पैदल राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या सुपेला रेलवे क्रासिंग से होकर जाने वाली मस्जिद रोड, पावर हाउस की तरफ से दुर्ग की तरफ जाने वाली गैरेज रोड और सेन्ट्रल एवेन्यू पर बने प्रमुख चौराहों के आसपास बनी हुई है।शहर के बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर पाली रोड पर फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है, जिसे लेकर नगर निगम भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं यातायात पुलिस भी दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई व सामान जब्ती की कार्रवाई नहीं कर रही है। नतीजा दुकानदार सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे हुए है। सुपेला बाजार से लेकर रेलवे क्रासिंग रोड पर भी हालात सड़क पर दुकान सजाने वालों के चलते बदतर है। रेलवे क्रासिंग से पहले दुकानदारों ने फुटपाथों पर दुकानें सजा रखी है।

भिलाई के नंदिनी रोड और पावर हाउस चौक के आसपास सड़क पर दुकान सजाने वालों को निगम द्वारा अनेकों बार अभियान चलाकर खदेड़ा जा चुका है। लेकिन कुछ दिन के बाद फिर से सड़क पर दुकान सज जाती है। वर्तमान में भी सड़क पर ठेला खोमचा लगाने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ा रहा है। नंदिनी रोड पर कुछ दिन पहले ही जानलेवा दुर्घटना हो चुकी है। बावजूद इसके जिम्मेदारों को सड़क पर सजे दुकानों को हटाने में को गंभीरता नजर नहीं आ रही है।


scroll to top