BSP प्रबंधन के खिलाफ कल 23 फरवरी को NSUI व युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन… स्वास्थ्य सुविधाओं में की जा रही कटौती पर फूटेगा गुस्सा… पार्षद व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह करेंगे नेतृत्व

IMG-20220222-WA0651.jpg

भिलाई नगर 22 फरवरी 2022:– लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरते लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन भिलाई टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है तथा स्वास्थ्य केंद्रों को बंद किया जा रहा है। इससे संयंत्र कर्मचारियों तथा उनके परिजनों में भारी नाराजगी है। यहां एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सेल प्रबंधन के खिलाफ भारी नाराजगी दिखाई है और उसके द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती के विरोध में नगर सेवाये विभाग भिलाई टाउनशिप प्रशासन का 23 फरवरी को जमकर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में पूरे जिले भर से युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल होंगे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 राधिका नगर के पार्षद और शिक्षा खेल एवम युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व में संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ यह जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। पार्षद आदित्य सिंह ने बताया कि टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन के द्वारा तमाम सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बहुत सीमित कर दिया गया है तथा इसे आगे भी लगातार कम किया जा रहा है। विभिन्न सेक्टर में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिया गया है और अभी भी जानकारी मिल रही है कि कई स्वास्थ्य केंद्र को बंद करने की तैयारी की जा रही है। वही जो स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं उनमें चिकित्सकों की कमी कर दी गई है।इन स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाइयां भी उपलब्ध नहीं रहती और संयंत्र के मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। सेक्टर में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिए जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहां भीड़ बढ़ जाने से मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन दिक्कतों की और संयंत्र प्रबंधन का कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन संयंत्र प्रबंधन इन समस्याओं के निराकरण के लिए उदासीन बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के कठिन संकट के दौर में लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरतें बढ़ गई। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के वजह से ही बड़ी संख्या में संयंत्र कर्मचारियों की भी कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद संयंत्र कर्मचारियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि वही संयंत्र के बड़ी संख्या में कर्मचारी ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों से पीड़ित है। इन्हें प्रत्येक महीने दवाई के लिए अस्पताल जाना पड़ता है। अभी सेक्टर के स्वास्थ्य केंद्र बंद कर दिए जाने की वजह से इन बीमारियों के इलाज के लिए भी मरीजों को मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 में जाना पड़ता है।इस तरह से संयंत्र कर्मचारियों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह समझा जा सकता है लेकिन संयंत्र प्रबंधन को कर्मचारियों की ये समस्याये समझ नहीं आ रही हैं। इसके खिलाफ युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के तत्वाधान में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।


scroll to top