राजनांदगाँव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र के नेतृत्व में आज 22 फरवरी 2022 के प्रात: 6:30 बजे मुखबिर से सूचना मिला कि एक ग्रे रंग की RITZ कार VXI क्रमांक-CG-04-HC-6115 में अवैध शराब परिवहन करते हुए कल्लुबंजारी की ओर जा रही है की सुचना मिलने पर टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी प्वाइंट लगाया गया जो उक्त वाहन तेजीपूर्वक चलाते हुए नाकाबंदी से कल्लुबंजारी की ओर भागने लगा।
उक्त वाहन का थाना छुरिया पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो वाहन के अरोपी चालक द्वारा कल्लुबंजारी के पहले सोसायटी के पास वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए वाहन को पुल के पास रोड किनारे लगे लोहा डिवाईडर से टकराकर बीच रोड में पल्टी कर दिया। कार में सवार दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन RITZ कार VXI क्रमांक-CG-04-HC-6115 को चेक करने पर वाहन में रखे 12 पेटी में कुल 600 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा विस्की शराब मिला। पकड़े गये आरोपियों का नाम पता पुछने पर अपना नाम अशोक कुमार मेहरा पिता हरजिन्दर सिंह उम्र 41 साल साकिन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर 364, 365 कोहका थाना सुपेला जिला दुर्ग एवं रवेल सिंह पिता अमरजीत सिंह उम्र 32 साल साकिन रामनगर आजाद चौक वार्ड नंबर 19 थाना सुपेला जिला दुर्ग का होना बताये।
उक्त शराब एवं वाहन को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया है आरोपियों का कृत्य अजमानतीय होने से जुडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र एवं स्टॉफ सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्र.आर. 799 संतोष नायक, प्र.आर. 780 अंजीत नेताम, आर. 296 रोहित मंडावी, आर. 1443 भानूप्रताप वर्मा, आर. 1662 प्रकाश कुर्रे, आर.1683 अश्वन वर्मा, आर. 1243 लक्ष्मण नेताम, आर. 1650 तिलक कंवर, आर. 460 फुलेन्द्र राजपूत, आर. 1432 द्वारिका कलारी एवं डॉयल-112 में तैनात प्र.आर. 529 जग्गुराम कंवर, वाहन चालक ढालसिंह मंडावी का विशेष योगदान रहा।