कांकेर। 22 फरवरी 2022 को, सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ की गुप्तचर शाखा द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधार पर लगभग 12:10 बजे, कोयलीबेड़ा में स्थित बीएसएफ कैम्प धुत्ता, 4थी वाहिनी के जवानो ने विशेष ऑपरेशन के द्वारा ग्राम जुंगड़ा के जंगली इलाके में जो कि सीओबी घुत्ता से लगभग 06 किमी. दक्षिण पूर्व दिशा एवं 04थी वाहिनी मुख्यालय/थाना कोयलीबेड़ा से लगभग 11 किमी. दक्षिण दिशा में स्थित हैं, 09 नग डायरेक्शनल माइंस बरामद कर नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मनसूबों को नाकाम कर बड़ी कामयाबी हासिल किया।
नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुचाने के इरादे से यह डायरेक्शनल माइंस पाइप लगाया गया था, जिसे सीमा सुरक्षा बल के गुप्तचर शाखा के सटीक खबर पर बहादुर जवानों ने पेशेवर तरीके से सर्कतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त डायरेक्शनल माइंस को बरामद कर माओवादियों के नापाक इरादों को एकबार फिर नाकाम कर दिया ।
सीमा सुरक्षा बल के इस सफलता पर एस के त्यागी, महानिरीक्षक, आईजी (स्पेशल ऑप्स) छत्तीसगढ़ ने टीम के सभी कार्मिकों को बधाई दिया और माओवादियों से अपील किया कि वे देश विरोधी कार्य छोड़कर विकास की मुख्यधारा से जुड़े और अपने परिवार, समाज और देश के विकास में बराबर के भागीदार बने।