कैंप क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर भाजपा मंत्री रामउपकार तिवारी ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, सड़क संधारण की माँग

9.jpg


भिलाईनगर। कैंप क्षेत्र के वर्षों से बदहाल सड़कों को लेकर भाजपा जिला मंत्री राम उपकार तिवारी के नेतृत्व में निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे को क्षेत्र के लोगों भारतीय जनता पार्टी रामायण प्रचार समिति के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क नवीकरण शुरू करने की मांग की है। जल्द काम शुरू नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। भाजपा नेता राम उपकार तिवारी ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द काम शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, निगम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एवं स्थानीय नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए किंतु कार्य रूप में कुछ भी होता हुआ नहीं दिख रहा जिससे नगर के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सीएम की चुनावी यात्रा के दौरान किया गया पैच वर्क भी उधर गया है स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा को लेकर लोगों में बहुत ही गुस्सा है।

उन्होंने बताया कि जी ई रोड से कैंप एक व दो के प्रमुख मार्केट, इंडस्ट्रियल एरिया,18 नंबर रोड, कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड,वैशाली नगर, फौजी नगर इत्यादि क्षेत्रों को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग एप्रोच रोड विगत कई वर्षों से उपेक्षा के कारण जर्जर स्थिति में पहुंच गया है जिसके कारण राहगीरों तथा सड़क के आसपास रहने वाले दुकानदारों तथा रहवासियों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क से उठ रहे धूल लोगों को सांस की परेशानियां वह घर में धूल भर जाने के कारण मानसिक यंत्रणा झेलना पड़ रहा है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे हर दिन कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहा है। स्थिति बद से बदतर होती जा रही है लोगों में आक्रोश है ।

शीघ्र नवीकरण कार्य प्रारंभ नहीं करने से स्थिति असहनीय हो गई है। भाजपा नेता राम उपकार तिवारी ने कहा कि निगम प्रशासन के उदासीनता पूर्ण रवैया के खिलाफ जनहित के लिए आंदोलन करने का विचार भी किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोगों में शमीम अहमद,विष्णु मिश्रा, मंगल सिंह,ओंकार सिंह, धनंजय सिंह,विजय चौधरी किशोर मौर्या,मंगल गोण सुनील रजक, प्रशांत जायसवाल आदि उपस्थित थे।


scroll to top