पार्षद वशिष्ठ की पहल पर काम शुरू, भिलाई को वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस और शव वाहन के लिए निगम आयुक्त ने बीएसपी को लिखा पत्र, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने पत्र लिखकर की थी वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस और शव वाहन की मांग

vashishtha.jpg


भिलाईनगर। पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा की पहल रंग ला रही है। पार्षद मिश्रा ने मांग की थी कि भिलाई शहर को वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस और शव वाहन की जरूरत है। शहर की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर दोनों ही चीजें बहुत जरूरी है। इसके लिए सेक्टर-1 से पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने निगम आयुक्त और कलेक्टर को लेटर लिखा था। उनके लेटर के बाद इस पर काम शुरू हो गया है। आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि बीएसपी के सीएसआर मद से वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस और शव वाहन मुहैया कराई जाए।


निगम आयुक्त ने पत्र में क्या लिखा है
निगम आयुक्त ने अपने पत्र में लिखा है कि, वार्ड-54 सेक्टर-1 के पार्षद वशिष्ठ, नारायण मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर पालिक निगम भिलाई-रिसाली क्षेत्र में औसतन 20-25 लोगों की मृत्यु होती है। मृतक शव का अंतिम संस्कार के लिये श्मशानघाट ले जाने के लिये नगर पालिक निगम भिलाई शव वाहन उपलब्ध कराता है। साथ ही, भिलाई प्रबंधन द्वारा भी शववाहन उपलब्ध कराया जाता था परन्तु वर्तमान में शववाहन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं जिसके कारण शववाहन की कमी के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।


इस समस्या के निराकरण के लिये शववाहन की आवश्यकता है। सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में कार्डियक चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण सेक्टर-9 चिकित्सालय द्वारा ईलाज के लिये मरीजो को रायपुर भेजा जाता है। वेंटिलेटर एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से मरीज की जान जाने की संभावना रहती है। इसलिये वेंटिलेटर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की मांग की गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई के सीएसआर मद से उक्त वाहन खरीदकर नगर पालिक निगम भिलाई को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्राप्त आवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित है।


scroll to top