”लोन वर्राटू” घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 02 माओवादियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि), सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Untitleg.jpg


बस्तर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज 22 फरवरी 2022 को (1) मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम फुलपाड़ मिलिषिया सदस्य सोमडू माड़वी पिता आयतु माड़वी उम्र लगभग 33 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी फुलपाड़ डोमार पारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा,

(2) ग्राम फुलपाड़ सीएनएम सदस्य हिड़मा मड़काम पिता लिंगा मड़काम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी फुलपाड़ डोमार पारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए विनय कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ, सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेट 231 बटालियन सीआरपीएफ, राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, जयन पीसैमुअल द्वितीय कमाण्ड अधिकारी 231 बटालियन, मुनीष कुमार द्वितीय कमाण्ड अधिकारी 231 बटालियन सीआरपीएफ, अरूण कुमार सज्जा द्वितीय कमान अधिकारी (परि) सीआरपीएफ, ब्रजेष कुमार पाण्डेय उप कमाण्डेट (परि) सीआरपीएफ, कमलजीत पाटले (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में यूआईसी 231 बटालियन का विशेष योगदान रहा। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 127 ईनामी माओवादी सहित कुल 521 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।


आत्मसमर्पित माओवादी ग्राम फुलपाड़ मिलिषिया सदस्य निम्न घटनाओं में शामिल था:-
1. वर्ष 2013 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम फुलपाड़ में स्थित बालक आश्रम को तोडफ़ोड कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2014 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम कोरिरास से पालनार जाने वाले मार्ग पर नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।
3. वर्ष 2014 में ग्रामीण नंदा मड़कामी पिता स्व. बोटी मड़कामी निवासी फुलपाड़ डोमारपारा थाना कुआकोण्डा को पत्नि से मारपीट करने की षिकायत पर मारपीट करने की घटना में शामिल था।
4. इसके अलावा थाना कुआकोण्डा के अपराध क्र0 – 23/2016 धारा 147,148,149,456,365,386,307 भादवि, 25,27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध है।


आत्मसमर्पित माओवादी ग्राम फुलपाड़ सीएनएम सदस्य हिड़मा मड़काम निम्न घटनाओं में शामिल था:-
1. थाना कुआकोण्डा के अपराध क्र. – 23/2016 धारा 147, 148, 149, 456, 365, 386, 307 भादवि, 25,27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध है।


scroll to top