मालखाना से रिवाल्वर, देसी कट्टा एवं कारतूस चोरी करने वाले 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, आरोपियों में से 2 शासकीय कर्मचारी, रिकॉर्ड मिलान के दौरान चोरी होने का चला पता

IMG-20220222-WA0868.jpg


बलौदा बाजार। जिला कार्यालय से रिवाल्वर, देसी कट्टा एवं कारतूस चोरी करने वाले 03 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,गिरफ्तार आरोपियों में से 02 कार्यालय में काम करने वाले शासकीय कर्मचारी, रिकॉर्ड मिलान के दौरान चोरी होने का चला पता। लगभग 03 माह पूर्व आरोपियों द्वारा दिया गया था चोरी की घटना को अंजाम। रिवाल्वर, कट्टा एवं जिंदा कारतूस से आरोपियों द्वारा किसी भी बड़ी घटना को दिया जा सकता था अंजाम। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से किसी बड़ी अनहोनी घटना को होने से रोका गया। आरोपियों से 01 रिवाल्वर, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस 303 बोर राइफल एवं 04 खाली खोखे रिवाल्वर के बरामद। एक आरोपी को बलौदा बाजार एवं 02 आरोपियों को गितकेरा से किया गया गिरफ्तार।

22 फरवरी 2022 को प्रार्थी अजय त्रिवेदी जिला नाजिर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बलौदाबाजार ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 फरवरी 2022 को सफाई कार्य के दौरान जिला कक्ष क्र. 65 नंबर का रूम का ताला टूटा हुआ था। इस कक्ष के अंदर विभिन्न दाण्डिक प्रकरणों में जप्तशुदा शस्त्र एवं सामान रखे जाते हैं। सामान का मिलान करने पर रिवाल्वर, देसी कट्टा एवं कुछ कारतूस चोरी होना पाया गया। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 142/2022 धारा 409,380,381,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में शासकीय कार्यालय से रिवाल्वर एवं देसी कट्टा चोरी होने संबंधी गंभीर मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।


पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं परिस्थिति जन्य तथ्यों के आधार पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही कार्य करने वाले भृत्य रोशन ध्रुव एवं उमेश ध्रुव का इस चोरी में हाथ होने का पता चला। पुलिस टीम द्वारा कडिय़ों को जोड़ते हुये आरोपियों की पतासाजी कर दोनों आरोपी रोशन ध्रुव एवं उमेश ध्रुव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर इन दोनों आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी प्रेमलाल ध्रुव उर्फ बल्लू निवासी गितकेरा के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के उक्त कक्ष से सीलबंद कारतूस एवं रिवाल्वर, कट्टा चोरी करना स्वीकार किए है। विशेष बात यह है कि आरोपियों में से 02 आरोपी कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही शासकीय कर्मचारी (भृत्य) का कार्य करते हैं तथा उन्होंने यह चोरी लगभग 03 माह पूर्व की है। आरोपियों के शासकीय कर्मचारी होने से किसी को भी चोरी होने का पता नहीं चला। किंतु साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड मिलान के दौरान चोरी की घटना का होने का पता चला एवं यह तीनों आरोपी पुलिस की त्वरित कार्यवाही में पकड़े गए।


तीनों आरोपियों से 01 रिवाल्वर, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस 303 बोर राइफल एवं 04 खाली खोखे रिवाल्वर के बरामद किए गए हैं। साथ ही आरोपियों से ताला तोडऩे का औजार भी जप्त किया गया है। कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर यायालय प्रस्तुत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं रिवाल्वर, देशी कट्टा, कारतूस जप्त करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरी हरीश साहू, प्रधान आरक्षक अरशद खान, आरक्षक यशवंत यादव, संतोष कोसले एवं प्रवीण यादव का सराहनीय योगदान रहा है।


आरोपियों के नाम
01. रोशन ध्रुव पिता स्व. शिवसिंह उम्र 28 साल ग्राम गितकेरा थाना पलारी, भृत्य भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बलौदाबाजार
02. उमेश ध्रुव पिता सुरेश कुमार ध्रुव उम्र 22 वर्ष ग्राम पीपरछेड़ी थाना कसडोल हाल मुकाम इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 1 बलोदा बाजार, भृत्य राजस्व विभाग आवक जावक शाखा जिला कार्यालय बलौदाबाजार
03. प्रेमलाल ध्रुव उर्फ बल्लू पिता पतिराम उम्र 27 वर्ष ग्राम गितकेरा थाना पलारी


scroll to top