श्रीराम चौक में घूमने आ रहे टाउनशिप सहित दुर्ग के लोग… खुर्सीपार में सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र

7.jpg

भिलाईनगर। विधायक देवेंद्र यादव के अथक प्रयासों से खुर्सीपार में सेल्फी पाइंट बनाया गया है। इससे क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ गई है और श्रीराम चौक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अब भिलाई के टाउनशिप सहित दुर्ग के लोग भी यहां परिवार के साथ घूमने आ रहे हैं और सेल्फी खिंचा रहे हैं।
19 फरवरी को विधायक देवेंद्र यादव ने इसका लोकार्पण किया है। खुर्सीपार के श्रीराम चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है। मैदान के आसपास लैण्डस्केपिंग की गई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दशहरा पर्व पर भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने राम चौक का कायाकल्प करने की घोषणा किए थे।

चौक के पास भगवान राम की धनुषधारी म्यूरल बनाई गई है। विधायक निधि से 20 लाख रुपए इस कार्य के लिए दिए हैं। चौक के समीप हरियाली के लिए आकर्षक पौधे लगाए गए हैं। दीवारों पर कलाकृति उकेरी गई है। चौक में श्रीराम की जीवनगाथा एवं म्युरल पेंटिंग के माध्यम से आयोध्या का चित्रण किया गया है। जिससे अब चौक ही नहीं बल्की खुर्सीपार क्षेत्र की सुंदरता बढऩे से अलग ही स्वरुप में नजर आने लगा है।


scroll to top