भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार, नारकोटिक्स सेल की गठन के 24 घंटे के अंदर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से 575 नग प्रतिबंधित सिरप, लगभग 2000 नग नशीली टेबलेट भी बरामद

IMG-20220223-WA0123.jpg

सुदामा मेडिकल स्टोर्स बागबाहरा का संचालक आरोपी हितेश चंद्राकर भी गिरफतार
नशीली प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप के तस्करी में जप्त फोर्ड इको स्पोर्ट वाहन सीजी 06 जी.क्यू/7064, दो मोटर सायकल जप्त।
रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी बिक्री तथा मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मादक पदार्थो एंव प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप की अवैध रूप से तस्करी के विरूद्ध प्रभावी एवं त्वरीत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया गया है। जिसपर नारकोटिक्स सेल की टीम सहित थानो एंव सायबर सेल की टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप तथा मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी करने वालो के साथ ही इस काले कारोबार में संलिप्त निचले पायदान से लेकर उपर तक के व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है।


इसी तारतम्य में दिनांक 22.02.22 को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास कुछ युवक नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में आने वाले है। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान में आरोपियों को पकडऩे हेतु ट्रेप पार्टी लगाकर नाकेबंदी एवं घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बतायें गये युवको का इंतजार किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ समय पश्चात तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास दो अलग-अलग मोटर सायकल में दो युवक आकर रूकते है, उसके बाद उसी स्थान पर एक कार आकर रूकती है। टीम द्वारा मोटर सायकल एवं कार में सवार युवको के पास जाकर बातचीत करने का प्रयास किया गया पर दोनो युवक एवं तीसरा युवक कार से उतर कर भागने लगे। जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर दौड़ा कर पकड़ा गया।

दोनो युवको से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि प्रतिबंधित टेबलेट एवं सिरप बागबाहरा का एक युवक जो खुद को डॉक्टर कहता है और मेडिकल स्टोर का संचालक बताता है, आज उन्हे प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप देने वाला है। नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की टीम ने दोनो युवको से पूछताछ की जिसपर उन्होने अपना नाम एवं पता अर्जुन प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 42 वर्ष सा. बोरियाझर थाना कोतवाली महासमुंद एवं लोकेश कुमार साहू पिता सुरित लाल साहू उम्र 32 वर्ष सा. तुमगांव थाना तुमगांव बताया। टीम ने उनके वाहन एवं पास से 20 नग प्रतिबंधित सिरफ एवं 06 पत्ता प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया। इसी प्रकार कार में आये युवक ने अपना नाम व पता हितेश चंद्राकर पिता सुदामा चंद्राकर उम्र 31 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 गुरूदवारा पारा थाना बागबाहरा एवं सुदामा मेडिकल स्टोर का संचालक बताया। हितेश चंद्राकर के कार से 555 नग कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अप0क्र0 87/22 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट.का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप कहां से लाया गया है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिलें सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि नशीली दवाओं एवं अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही कर उनके जड़ तक पहुचकर उन्हें खत्म किया जायें। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा रायपुर रेंज रायपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) सुश्री कल्पना वर्मा नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नारकोटिक्स सेल जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स सेल की टीम एवं प्रभारी सायबर सेल महासमुंद उनि0 संजय राजपूत, सउनि. विकास शर्मा, प्रआर0 मिनेश धु्रव, शुभम पाण्डेय सायबर सेल से प्रआर0 श्रवण कुमार दास, आर. पियुष शर्मा, चम्पलेश ठाकुर, दिनेश साहू, अभिषेक सिंह एवं थाना कोतवाली प्रभारी श्री शेर सिंह बंदे उनि. योगेश सोनी आदि द्वारा की गई है।

गिरफ्तार आरोपी –
01. हितेश चंद्राकर पिता सुदामा चंद्राकर उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं0 08 गुरूदवारा पारा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद संचालक सुदामा मेडिकल स्टोर्स बागबाहरा।
02. लोकेश कुमार साहू पिता सुरित लाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी तुमगांव थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
03. अर्जुन प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बोरियाझर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद।

जप्त सामग्री –
01. सिरप मोनोकफ 445 नग
02. ेनचाव ि85 नग कफ सिरप
03. ।सबवकमदं 45 नग कफ सिरप
04. ैचेंउव प्रतिबंधित टेबलेट 108 पत्ता प्रत्येक में 08 नग
05. ।सचतं्रवसंउ प्रतिबंधित टेबलेट 90 पत्ता प्रत्येक में 10 नग
06. एक इको स्पोर्ट फोर्ड कार क्र0 सीजी 06 जी.क्यू/7064 कीमती 500000/-
07. एक नग मो0सा0 सीबीजेड़ क0 सीजी 06 के 9838 कीमती 25000/-
08. एक नग मो0सा0 क्र0सीजी 04 केजे 9007 कीमती 25000/-
09. 04 नग मोबाईल
10. 5200/- नगदी रकम

*प्रतिबेधित नशीली टेबलेट/सिरप एवं जप्त वाहन, नगदी रकम सहित कुल कीमती 670000/-


scroll to top