कबीरधाम। आज 23/02/22 को शासकीय महाविद्यालय पिपरिया में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक संतराम सोनी के नेतृत्व में पिपरिया थाना टीम के द्वारा महाविद्यालय की 400/छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को अभियक्ति ऐप* के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही मोबाइल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया तथा छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत दर्ज कराने के लिए बिना थाना आये *अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप* के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने जागरूक कर उनकी शिकायतों को पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा कहा गया है। अभिव्यक्ति कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय पिपरिया में थाना पिपरिया पुलिस टीम से सहायक उप. निरीक्षक शिव सेवक वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती राजरानी मिश्रा एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य गण तथा अधिक संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे।