दुर्ग। विभिन्न माँगों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग ने आज संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन के नेतृत्व में जिला न्यायालय के सामने गुरुवार को सुबह 11 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। विगत दिनों रायगढ़ में हुए तहसीलदार और अधिवक्ता विवाद को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। राजस्व न्यायालयों में फैले अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रकट किया है। अधिवक्ताओं की प्रमुख माँगों में एडवोकेट पोटेक्शन एक्ट लागू करना, राजस्व न्यायालयों से न्यायालय शब्द को पृथक करने सहित अन्य माँगों को लेकर अधिवक्ताओं ने दिनभर धरना देकर प्रदर्शन किया। आम सभा को संबोधित कर रहे अधिवक्ताओं ने प्रदेश भर में लगातार अधिवक्ताओ के साथ हो रहे हमले मारपीट के संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की गई।
साथ ही रायगढ़ में हाल ही में अधिवक्ताओ के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश भर में एडवोकेट पोटेक्शन एक्ट लागू करने, रायगढ़ के तहसीलदार के ट्रांसफर को अपर्याप्त बताते हुए उसे बर्खास्त करने, रायगढ़ के बेगुनाह अधिवक्ता साथियों पर दर्ज आपराधिक मामलों को निशर्त वापस लिए जाने सहित अन्य मांगो को लेकर बड़ी संख्या में अधिवक्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए । इस दौरान अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहें धरना प्रदर्शन पश्चात अधिवक्ता धरना स्थल से पटेल चौक होते हुए रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर दुर्ग को सौंपा गया व मांगों को लेकर नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता ऋषिकांत तिवारी, सलीमुद्दीन कुरैशी, तुलसी साहू, संतोष वर्मा, नितेश साहू, शिवशंकर सिंह, प्रशांत जोशी, रमा श्रीवास्तव, ब्रजेश बिजपुरिया,
वकील तांडी, गिरीश चंद शर्मा, नागेंद्र शर्मा, राकेश कुमार दुबे, उमा भारती, चन्द्रकला साहू, सैफ कुरैशी, रामजीवन यादव, हरजीत सिंह धंजल, संजीव तिवारी, रोहित राजपूत, अनुराधा बक्सी, विकास चौधरी, राम पाटनकर, सहित अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने किया प्रदर्शन में संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, सुनीता कसार, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव कृष्ण राज चंदेल, सांस्कृतिक सचिव मोनिका सिंह, ग्रंथालय सचिव द्रोण ताम्रकार, के पी साहू, सदस्य अशोक सिन्हा, अमर जैन, आकाश कश्यप, आशीष तिवारी, आशीष शुक्ला, उमा भारती साहू, चन्द्रकला साहू, रजनीश श्रीवास्तव, ईनाम खान, नीरज गुप्ता, मोहम्मद रसीद, शैलेश राय, रवि शर्मा, रोहित देवांगन, हरिशंकर निर्मलकर, अजय बर्छीया, जितेंद्र देशमुख, साकेत मिश्रा, प्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम सोनारे, उत्तम चौधरी, आशीष सूर्यवंशी, मनीष अग्रवाल, बलराम वर्मा, ढाल सिंह देवांगन, पूरन बघेल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़ व मनोज मिश्रा ने दी है।