CA BREAKING: “डीकोडिंग हाई ग्रोथ स्ट्रैटेजी फॉर एमएसएमई एंड स्टार्टअप्स ऑफ छत्तीसगढ़ एंड रोल ऑफ सीए” 26 को विशेष सत्र का आयोजन,भिलाई शाखा की नयी कार्यकारिणी का होगा शपथ ग्रहण,प्रदीप पाल बने नये चेयरमैन

CA-Bhilai-Branch.jpg

भिलाई नगर 25 फरवरी 2022:- एमएसएमई एवं स्टार्टअप अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ ही रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनकी सफलता की दर बढ़ाने में सीए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इसी को मद्देजर रखते हुए आईसीएआई की सेन्ट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की भिलाई शाखा ने 26 फरवरी की संध्या 6 से 8 बजे तक एक विशेष सत्र का आयोजन किया है। इस अवसर पर भिलाई शाखा की नई कार्यकारिणी 2022-25 का शपथ ग्रहण भी संपन्न होगा।गसीए भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में हेलीकॉन के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमसे मुख्य वक्ता होंगे। वे टाटा की प्रबंधन टीम के वरिष्ठ सदस्य रहे हैं। विशेष अतिथि के रूप में भिलाई शाखा के प्रथम चेयरमैन सीए जेएल जैन मौजूद रहेंगे। नए चेयरमैन सीए प्रदीप पाल ने बताया कि यह विशेष सत्र “डीकोडिंग हाई ग्रोथ स्ट्रैटेजी फॉर एमएसएमई एंड स्टार्टअप्स ऑफ छत्तीसगढ़ एंड रोल ऑफ सीए” पर होगा। इसमें भिलाई, दुर्ग एवं राजनांदगांव के भावी सीए भी शामिल होंगे।आईसीएआई की सेन्ट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की भिलाई शाखा की नई कार्यकारिणी में चेयरमैन सीए प्रदीप पाल, वाइस चेयरपर्सन सीए पायल जैन, सचिव सीए सूरज सोनी, कोषाध्यक्ष सीए अंकेश सिन्हा, सीए स्टूडेंट्स समिति के चेयरमैन सीए राहुल बत्रा तथा सदस्य सीए शिवम चौधरी शामिल हैं। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।


scroll to top