भिलाईनगर। बीएसपी के अधिकारियों ने आज वेतन विसंगति को दूर किए जाने की मांग को लेकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। इसके तहत अधिकारी पैदल मार्च कर अपने दफ्तर पहुंचे। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर ने किया। जिसमें पांच सौ के करीब अधिकारियों ने हिस्सा लेकर एकजुटता प्रदर्शित किया।
बीएसपी के अधिकारी वेतन विसंगति को लेकर चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे पैदल अपने अपने कार्यस्थल पहुंचे। इससे पहले सभी अधिकारी सिविक सेंटर स्थित ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन पहुंचे। यहां पर एकत्रित होने के बाद सुबह 8 बजे पैदल मार्च करते हुए प्लांट की ओर कूच किए। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व ओए अध्यक्ष एनके बंछोर ने किया। सभी अधिकारी पैदल चलते हुए जवाहर उद्यान के रास्ते से होकर बोरिया गेट और मेन गेट पहुंचकर प्लांट और इस्पात भवन के कार्यालय पहुंचकर काम शुरू किया।
गौरतलब रहे कि बीएसपी में 2008 से 2010 के बीच नियुक्त हुए अधिकारियों को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। इस विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर प्रभावित अधिकारियों ने ओए के माध्यम से प्रबंधन का अनेकों बार ध्यानाकर्षण कराया है। बावजूद इसके इनकी मांग अब तक अधूरी है। अधिकारियों ने पिछले 11 फरवरी को सिम बंद कर अपना विरोध जताया था। इसके बाद भी प्रबंधन का रुख जस का तस बना रहने से आज पैदल मार्च कर दफ्तर जाने का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया।
1 मार्च को काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम
वेतन विसंगति मामले में सकारात्मक संकेत नहीं मिलने पर बीएसपी के अधिकारी आगामी 1 मार्च को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। इसके बाद भी प्रबंधन का यही रवैया कायम रहेगा तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। आंदोलन के स्वरूप को लेकर बैठक आयोजित कर रणनीति तय की जाएगी।