भिलाईनगर। भिलाई इस्पात मजदूर संघ की कार्यकारिणी की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 5 में संपन्न हुई जिसमें भारतीय मजदूर संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश उद्योग प्रभारी राधेश्याम जयसवाल, संगठन मंत्री योगेश्वर दत्त मिश्रा तथा उपाध्यक्ष दिनेश पांडे उपस्थित थे सबसे पहले भारत माता, दंतोपन्त ठेंगड़ी तथा विश्वकर्मा की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया महामंत्री रवि शंकर सिंह ने यूनियन की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि, आपसी सहमति को तोड़कर जिस प्रकार इंटक ने एमओयू साइन किया उसका दुष्परिणाम आज सुविधाओं में कटौती के साथ ग्रेच्युटी सीलिंग में नुकसान के रूप में सामने आ रहा है आज रिटायर होने वाले कर्मी को कम से कम 5 लाख का नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि, हमारी यूनियन एमओए पर तब तक साइन नहीं करेगी जब तक प्रबंधन ग्रेच्युटी सीलिंग वापस नहीं ले लेती। उद्योग प्रभारी राधेश्याम जयसवाल ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता का चुनाव होने वाला है और जिस प्रकार इंटक और उसकी सहयोगी यूनियनों ने वेज रिवीजन में कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उससे संघ बहुत चिंतित है और भिलाई के कर्मचारी ऐसी झूठी और धोखेबाज यूनियनों को सबक सिखा कर भारतीय मजदूर संघ को मान्यता दिलाएंगे। वेज रिवीजन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है की प्रबंधन एनजेसीएस की मीटिंग बुलाएंं और पाक्र्स तथा बचे हुए मुद्दों को उसमें हल करें। सब कमेटी बनाकर मुद्दों को टालने की कोशिश ना करें। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार एमटीटी को जॉइनिंग के समय से ही बेसिक तथा डीए दिया जाता है उसी प्रकार कर्मचारियों को भी स्टायफंड की जगह बेसिक तथा डीए दिया जाए इस पर भी एनजेसीएस में प्रस्ताव रख सुधार करवाया जाएगा।
संगठन मंत्री योगेश्वर दत्त मिश्रा ने कहा कि भिलाई संगठन एक मजबूत संगठन के रूप में उभर कर आ रहा है हमें व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक कर्मचारी से मिलकर समझाना है बताना है कि किस प्रकार सेल के कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया गया है जब कोर कमेटी में तय हो गया था कि 28 परसेंट से कम पाक्र्स नहीं लेंगे उसके बाद भी जल्दबाजी में बगैर ठीक से पढ़े समझे हस्ताक्षर क्यों किए गए।उन्होंने कहा कि यूनियन एक परिवार होता है और कर्मचारी उसका अंग यदि हम उनकी समस्याएं परेशानियों को समझ कर दूर कर पाते हैं तो निश्चित ही लोगों का विश्वास हमारी ओर बढ़ता है और वर्तमान कार्यकारिणी इस काम को अच्छी तरह से कर रही है निश्चित ही लोगों का विश्वास इस बार भिलाई में भारतीय मजदूर संघ को मान्यता दिलाएगा।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि हमारे सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बार पूरी ताकत से चुनाव में जाकर पिछली मान्यता प्राप्त यूनियनों ने जो कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है उसे बताएंगे और उनका विश्वास जीतकर भारतीय मजदूर संघ को मान्यता में लाएंगे। अध्यक्ष आई पी मिश्रा ने कहा संगठन की ताकत और एकता हर कठिन कार्य को भी सरल बना देता है उसी सिद्धांत पर चलते हुए हमें आगे बढऩा है। अंत में भारतीय इस्पात मज़दूर महासंघ की ओर से देवेंद्र कौशिक को उपाध्यक्ष तथा चन्ना केशवलू को कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। आज बड़ी संख्या में कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे मुख्य रूप से रामजी सिंह सोम भारती शारदा गुप्ता हरिशंकर चतुर्वेदी अशोक माहोर प्रदीप पाल वशिष्ठ वर्मा धर्मेंद्र धामू रवि चौधरी आर के पांडे संजय प्रताप सिंह सुदीप सेनगुप्ता भूपेंद्र बंजारे महेंद्र सिंह अमित सिंह जगजीत सिंह अनिल सिंह समीर चौहान जॉन आर्थर एसएस यादव घनश्याम साहू आरडी पांडे नवनीत हरदौल आदि थे।