शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता आईजी कार्यालय दुर्ग की आसान और कबीरधाम की बालोद पर संघर्षपूर्ण जीत

IMG-20220225-WA0306.jpg


राजनांदगाँव । जिला पुलिस बल राजनांदगाँव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग ने गण्डई पुलिस को कबीरधाम ने अं.चौकी अनुभाग को जिला पुलिस बल बालोद ने जिला पुलिस बल दुर्ग को और आज के अंतिम संघर्षपूर्ण मैच में कबीरधाम ने बालोद को 10 रन से पराजित किया ।
जिला पुलिस बल द्वारा रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में आयोजित की जा रही शहीद कप क्रिकेट स्पर्धा 2022 के दूसरे दिन खेले गये पहले आसान मैच में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग ने गण्डई पुलिस को 10 विकेट से पराजित कर धमाकेदार जीत दर्ज की । गण्डई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर 08 विकेट खोकर 54 रन का लक्ष्य दुर्ग को दिया था जिसका जवाब देते हुए दुर्ग के ओपनर बल्लेबाज कुष्णा राव और श्याम की जोडी ने जीत के लिए आवश्यक रन महज 04 ओवर में ही 56 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया पुलिस महानिरीक्षमक दुर्ग की ओर से कृष्णा राव ने 06 छक्क्े एवं 04 चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली ।

दूसरे खेले गए एकतरफा मैच में कबीरधाम ने अं0चौकी को 08 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया अं0चौकी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 61 रन बना पायी जिसका पीछा करने उतरी कबीरधाम की टीम ने जीत के लिए आवश्यक रन 4.2 ओवर में 02 विकेट खोकर बना लिए कबीरधाम की ओर से मीलेश ने 34 रन की पारी खेली । तीसरे मैच में बालोद ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दुर्ग को 08 विकेट से हरा दिया दुर्ग ने विनोद 48 रन व जितेश 22 रन के बदौलत 119 रन बनाये थे जिसके जवाब में बालोद की टीम ने जॉनी के 15 गेंद में 51 रन और अमरनाथ के 38 रन के शानदार पारी के चलते 8.2 ओवर में 02 विकेट खोकर 120 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया ।


कबीरधाम व बालोद के मध्य खेला गया चौथा मैच काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा जिसमें कबीरधाम ने 10 रन से जीत दर्ज कर अगले राउण्ड में जगह बनाई कबीरधम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मलिक राम के 48 रन व तसलीम के 28 रन की हिस्सेदारी के बदौलत 108 रन बनाये थे । जिसके जवाब में बालोद के बल्लेबाज लम्बी साझेदारी नही कर पाये और टीम 08 विकेट पर 98 रन पर सिमट गई । आज के मैन ऑफ द मैच पहले मैच में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग के कृष्णा राव दूसरे मैच में कबीरधाम के मीलेश को तीसरे मैच में बालोद के जॉनी व चौथे मैच में कबीरधाम के तसलीम को प्रदान किया गया । प्रतियोगिता में 25 फरवरी को प्रात: 9 बजे से लगातार पाँच मैच खेले जायेगें ।


scroll to top