सद्भावना क्रिकेट मैच: पुलिस इलेवन ने पत्रकार इलेवन को दी शिकस्त, मैन ऑफ द मैच एसएसपी बद्रीनारायण मीणा व बेस्ट बॉलर रहे पत्रकार रमेश गुप्ता

IMG-20220225-WA1066.jpg

भिलाई नगर 25 फरवरी 2022:- कलम की ताकत रखने वाले और क़ानून का डंडा बजाने वालों के हाथों में बल्ला और गेंद था। बल्लेबाज चौका-छक्का लगाने के लिए बेताब थे और गेंदबाज उन्हें क्लीन बोल्ड करने आतुर थे। यह रोमांचक दृश्य इस्पात क्लब सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकार इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच बुधवार की रात हो रहे सद्भावना क्रिकेट मैच का था।

पत्रकार इलेवन कप्तान टी सूर्या राव, उप कप्तान रमेश गुप्ता और पुलिस इलेवन कप्तान एसएसपी बद्री नारायण मीणा एवं उप कप्तान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव की उपस्थिति में टॉस कराया गया। पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पुलिस इलेवन ने के कप्तान बद्रीनारायण मीणा ने सर्वाधिक स्कोर बनाया। इस दौरान दो मैच खेले गए, पहला मैच 12 ओवर दूसरा मैच 6 ओवर का रखा गया था इन दोनों मैचों में पुलिस इलेवन ने 187 रन बनाए।,

इसके जवाब में पत्रकार इलेवन टीम ने 175 रन बनाए। पुलिस इलेवन टीम ने निर्धारित लक्ष्य हासिल करते हुए 12 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच एसएसपी बद्रीनारायण मीणा और बेस्ट ऑफ बॉलर का अवार्ड पत्रकार रमेश गुप्ता को दिया गया। मैच के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी पत्रकार इलेवन टीम ने दी । उपविजेता खिलाडियों को एडिशनल एसपी अनंत साहू एवं संजय कुमार ध्रुव ने पुरस्कृत किया। उद्घोषणा तुषार शर्मा ने की। स्कोरर निखलेश टेमभूकर व अंपायर राधेश्याम व संतोष थे। मैच के दौरान कांमेट्री से कमेन्टर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सीएसपी विश्वास चंद्राकर, सीएसपी राकेश जोशी, सीएसपी जितेंद्र कुमार यादव, सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल, थाना प्रभारी गण, आदि के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।मैदान पर इन्होंने दिखाया दम :-

दुर्ग पुलिस इलेवन टीम में एसएसपी बद्रीनारायण मीणा, एएसपी संजय ध्रुव, अनंत साहू, वैभव बैंकर, जितेंद्र यादव, अभिषेक झा ,श्रीनिवास राव, गुरजीत सिंह, नसर सिद्धीकी, नीलेश द्विवेदी, गोपाल वैश्य, गौरव तिवारी, संजय पुंढीर के अलावा पत्रकार इलेवन टीम की ओर से यशवंत साहू, प्रदीप विश्वकर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए तथा टी सूर्या राव, बदरुद्दीन निजामी,आनंद ओझा ,अभय जवाडे, संतोष मिश्रा,रमेश गुप्ता, अनिल पंडा, रघुनंदन पंडा, अनिल गुप्ता,दिलीप शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा,कोमेंद्र सोनकर, संदीप उपाध्याय, सुबोध तिवारी, मोहम्मदअरशद आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह भाटिया, दिनेश चौहान, मुकेश बनवासी ने खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखा। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था डीएसपी लाइन नीलेश द्विवेदी, थाना प्रभारी भिलाई भट्टी बृजेश कुशवाहा, आर. प्रशांत शुक्ला, जिमी चंद्राकर, राजेश सिंह, मुरली आदि के द्वारा की गई थी।


scroll to top