दो आरक्षकों की मौत, कार में मिली संदिग्ध हालत में आरक्षक की लाश, दूसरे आरक्षक ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ा

ee1.jpg


भिलाईनगर। जिले में आज दो आरक्षकों की मौत से पुलिस महकमा गमगीन है। एक आरक्षक का जहाँ बाफना टोल प्लाजा के पास उसके कार में ही शव मिला वहीं दूसरे आरक्षक का ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।


जानकारी के अनुसार दुर्ग राजनांदगाँव बाईपास में बाफना टोल प्लाजा के समीप शराब भट्ठ के पास कार में आईयूसीडब्लु में पदस्थ आरक्षक पीयूष सिंह बैस का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह 10 बजे मोहन नगर पुलिस को एक लाल रंग की कार में शव मिलने की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण मोहन नगर की पुलिस टीम एवं एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची। कार लॉक नहीं था दरवाजा खोलने पर चालक की सीट आरक्षक पीयूष सिंह बैस 37 साल, मृत अवस्था में पड़े हुए थे। बताया जाता है कि पीयूष शुक्रवार के दोपहर से घटना स्थल पर ही अपनी कार में बैठकर शराब का सेवन कर रहा था और आने-जाने वाले लोगों को भी शराब का ऑफर कर रहा था।

पुलिस ने शव का पंचनामा के उपरांत बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। आरक्षक की पत्नी चांदनी बैस भी पुलिस महकमें में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। सूचना मिलने पर आईयूसीएडब्लु के निरीक्षक वी.प्रभाराव भी घटना स्थल पर पहँुची। आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया है संभावना व्यक्त की जा रही है कि, दिल का दौरा पडऩे से मौत हुई है। आरक्षक पीयूष सिंह बैस हाल ही में लगभग 15 दिन तक देवादा में मनोचिकित्सा अस्पताल में भी भर्ती थे विगत दिनों आरक्षकों की तबादला सूची में पीयूष सिंह बैस का नाम भी शामिल था उसे आईयूसीएडब्लु से हटा कर पुलिस लाईन पदस्थ किया था किन्तुु आईयूसीएडब्लु के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसकी रवानगी नहीं दी थी।


वहीं जेवरा सिरसा चौकी में पदस्थ सूर्यनगर धमधा का निवासी आरक्षक अनुज राय 33 साल का ईलाज के दौरान शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी में आज सुबह 10 बजे देहांत हो गया। विगत दिनों उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आयी थी ईलाज के दौरान पूरी तरह ठीक हो गया था किन्तु अन्य बीमारियों की वजह से उसका ईलाज जारी था। आज सुबह दम तोड़ दिया। दो आरक्षकों की मौत से पुलिस महकमा गमगीन है।


scroll to top