नशे का सौदागर पुलिस की गिरफत में, झाबर रोड किनारे अपने फल दुकान से नशीला टेबलेट की करता था विक्री, नशीली टेबलेट Pyeevon Spas Plus कुल 17 पत्ते व नगदी 1130 रू. जप्त

IMG-20220226-WA0221.jpg


कोरबा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा अवैध कारोबार (जुआ, सटटा, डीजल चोरी, कबाड, मादक पदार्थ, शराब) पर अंकुश लगाने हेतु आदेश दिया गया था। जिसके पालन में समय समय पर थाना दीपका द्वारा कार्यवाही किया जाता रहा है उक्त आदेश के पालन में 25 फरवरी 2022 के 08 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि, हितेश कुमार चौहान नाम का व्यक्ति झाबर में रोड किनारे अपने फल दुकान में नशीली टेबलेट बेच रहा है ।

कि, सूचना पर पेट्रोलिग वाहन के रवाना होकर ग्राम झाबर हितेश कुमार चौहान के फल ठेला में पहुँचकर घेराबंदी कर फल दुकान को चेक करने पर एक प्लास्टिक पन्नी के अंदर Pyeevon Spas Plus मादक पदार्थ नशीला टेबलेट 09 खाली पत्ता ,06 भरा हुआ पत्ता, 02 पत्ते में 06 नग टेबलेट जुमला 17 पत्ते में कुल 54 नग टेबलेट कीमती लगभग 1000 रूपये तथा नगदी रकम 1130 रूपये मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने उडीसा तरफ से खरीदकर टेबलेट को बिक्री हेतु लाना बताया। आरोपी के विरूध्द थाना दीपका में अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


scroll to top