टीए बिल्डिंग में बवाल के खिलाफ भिलाई इस्पात मजदूर संघ की कार्यकारिणी बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया

IMG-20220226-WA0928.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र में निकट भविष्य में यूनियन मान्यता के चुनाव होना है इस संदर्भ में भिलाई इस्पात मजदूर संघ की कार्यकारिणी की एक अति आवश्यक बैठक सेक्टर 5 कार्यालय में रखी गई जिसमें चुनाव संबंधी तैयारियों के विषय में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। संयंत्र हो या टाउनशिप कर्मचारियों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। टाउनशिप में कंडम क्वार्टर, सीपेज की समस्या, टार फेल्टिंग, बैकलाइन की सफाई, अवैध कब्जा, अतिक्रमण, पीने का गंदा पानी, बिजली, मच्छरों की भरमार यह सभी आम समस्या है जिस पर पिछली मान्यता प्राप्त यूनियनों ने कोई काम नहीं किया। इसी प्रकार संयंत्र में कर्मचारियों के लिए दोयम दर्जे के रेस्ट रूम, अच्छी कैंटिनो का अभाव, महिला टॉयलेट एवं रेस्ट रूम का अभाव, महिला कर्मियों के छोटे बच्चों के लिए झूला घर इस प्रकार की सैकड़ों समस्या है जो ज्यों की त्यों बनी हुई है भारतीय मजदूर संघ इन समस्याओं को लेकर कर्मचारियों को जागरूक करेगा तथा मानवता के चुनाव में कर्मचारियों का आशीर्वाद मिलता है तो निश्चित ही हर हाल में इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।


आज की मीटिंग में कुछ दिनों पूर्व अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के बाद टीए बिल्डिंग मे एक संगठन के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बीएसपी के अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार तथा पुतला दहन की प्रक्रिया की गई इस संबंध में यूनियन की कार्यकारिणी में एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया कि टी ए बिल्डिंग एक प्रतिबंधित क्षेत्र है जिसमें इस प्रकार की गतिविधियां कानून के उल्लंघन के अंतर्गत आती है प्रबंधन को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पूरी यूनियन प्रबंधन के साथ है।


इस प्रकार की घटनाओं के लिए कहीं ना कहीं प्रबंधन भी जिम्मेवार है जिसने अपनी ही यूनियनों को कमजोर करने के लिए राजनीतिक लोगों को संरक्षण दिया इसी का परिणाम है कि अब ऐसे लोग प्रबंधन पर ही हावी हो रहे हैं। आज की मीटिंग में मुख्य रूप से अध्यक्ष आई पी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी उमेश मिश्रा शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय संयुक्त महामंत्री अशोक कुमार माहौर, वशिष्ठ वर्मा प्रदीप पाल, अमृत देवांगन सचिव अनिल गजभिए एसएस यादव, एसके चौहान, जगजीत सिंह, सुधीर गरेवाल केआर सिंह, जनक लाल धुर्वे, पूरन लाल साहू, भागीरथी चंद्राकर अरविंद पांडे आदि थे।


scroll to top