राजनांदगाँव। जिले में लोगों को अभियान निजात के माध्यम से नारकोटिक्स/ड्रग्स के साथ साथ अन्य नशीली वस्तुओं से भी परहेज करने एवं इसे खरीदने व बेचने वालों की पहचान कर पुलिस को बताकर सहयोग करने हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है। नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं अपितु पुरे परिवार को नुक्सान पहुँचाती है। इस लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व जिले से समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों के नेतृत्व में लोगों को बैठक आयोजित कर, बच्चों को स्कूलों में जाकर नारकोटिक्स/ड्रग्स व नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज 26 फरवरी 2022 को थाना चिल्हाटी पुलिस द्वारा शासकीय हाई स्कूल रेगांकठेरा में स्कूली बच्चों व शिक्षकों को, थाना साल्हेवार पुलिस द्वारा ग्राम सहसपुर में ग्रामीणों को, थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह द्वारा अभियान निजात के तहत स्कूली छात्र एवं छात्राओं को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत गांजा/ड्रग्स सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया साथ ही साथ ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने व प्रदेश में चलाये जा रहे अभिव्यक्ति मोबाईल एप के संबंध में भी अवगत कराया गया एवं यातायात ट्रेफि़क नियमों के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई। इस तरह राजनांदगांव पुलिस लोगों के बीच जाकर उनसे मिलकर नशे से निजात दिलाने प्रयास कर रही है इसके अलावा दीवारों पर पेंटिंग, पोस्टर एवं पाम्पलेट के माध्यम से भी जिले में प्रचार प्रसार जारी है।