पार्षद की पिटाई ब्रेकिंग:- टॉवर लगाने का परमिशन देखना पार्षद को पडा भारी , पार्षद हरिओम तिवारी को ठेकेदार के लोगों ने पीटा..25 हजार छीनने का लगा आरोप…ठेकेदार का कहना पार्षद 30 हजार का कर रहा था डिमांड

IMG-20220227-WA0200.jpg

भिलाईनगर 27 फरवरी 2022:- मॉडल टाउन वार्ड 3 के पार्षद हरिओम तिवारी के साथ जियो कंपनी के ठेकेदार के लोगों ने की मारपीट पार्षद ने केबल बिछाने हो रही सड़क की खुदाई का परमिशन दिखाने को कहा था। मामले में पार्षद ने ठेकेदार के लोगों पर रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है।वही ठेकेदार का आरोप है कि पार्षद हरिओम तिवारी टॉवर लगाने के नाम पर 30 हजार मांग रहे थे। जिओ कंपनी का केबल डालने के लिए जमीन की खुदाई कर रहे ठेकेदार और उसके लोगों ने पार्षद हरिओम तिवारी पर हमला कर दिया। पार्षद ने जमीन खोदने का परमिशन लेटर मांगा था और उसे न दिखाने पर काम को बंद करवा दिया था। इसी बात को लेकर आरोपियों ने पार्षद हरिओम तिवारी को साइट के पास बुलाया और हमला कर दिया। पार्षद से मारपीट होते देख वहां के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने ठेकेदार और उसके लोगों को पकड़कर स्मृति नगर चौकी पहुंचाया।स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि घटना रविवार सुबह 10 बजे की है। जियो कंपनी वाले जुनवानी खम्हरिया रोड में ग्रीन वेली चौक के पास वार्ड एक में केबल डालने के लिए खुदाई कर रहे हैं। रविवार सुबह पार्षद तिवारी वहां पहुंचा और कहा कि जब तक खुदाई का परमिशन लेटर नहीं लाते तब तक काम न करें। पार्षद काम बंद करके गया था कि आधे घंटे बाद खुदाई करने वाले ठेकेदार ने पार्षद को फोन करके परमिशन लेटर दिखाने की बात कहकर चौक पर बुलाया।बताया जा रहा है कि माडल टाउन वार्ड में जियो कंपनी केबल बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कर रही थी। पार्षद हरिओम तिवारी ने इसका विरोध जताते हुए शनिवार को काम बंद करवा दिया था। तिवारी ने ठेकेदार से सड़क खुदाई का परमिशन दिखाने को कहा था। बताते हैं आज सुबह ठेकेदार ने पार्षद हरिओम तिवारी को फोन करके स्मृति नगर पेट्रोल पंप के परमिशन दिखाने के लिए बुलाया। पार्षद तिवारी जब वहां पहुंचे तो 6 से 7 बदमाश किस्म के युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया। पार्षद के गाल पर चोट के निशान है और उन्होंने अंदरुनी चोट होने की भी जानकारी के साथ स्मृति नगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया है। जबकि हरिओम तिवारी का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ उनसे रुपए की लूट भी किया ।कई दिन से परमिशन लेटर दिखाने का कर रहे थे बहाना

पार्षद हरिओम तिवारी ने बताया कि जिओ कंपनी वाले दो तीन दिन पहले से नेहरू नगर और मॉडल टाउन क्षेत्र में खुदाई कर रहे थे। उनका वार्ड आने से उन्होंने जियो कंपनी के सुपरवाइज़र रवि से जमीन खोदने का परमिशन लेटर दिखाने को कहा। रवि ने कहा कि परमिशन ठेकेदार पवन सिंह के पास है। इस तरह बहाना बनाकर उन्होंने वहां का काम पूरा कर लिया। रविवार को वार्ड एक ग्रीन वेली क्षेत्र में फिर से वही लोग खुदाई कर रहे थे।25 हजार रुपए छीनने का आरोप

पार्षद ने बताया कि वह किसी काम निकला था तो अपने जेब में 25 हजार रुपए भी डाले हुए था। ठेकेदार और उसके लोगों ने टंगिया, डंडा और बेल्ट से उसकी न सिर्फ पिटाई की, बल्कि उसके रुपए भी छीन लिए। हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले को लेकर मामला दर्ज नहीं किया है। स्मृति नगर चौकी में काफी लोगों की भीड़ लगी है।चौकी के सामने धरने पर बैठे पार्षद व समर्थक

पार्षद हरिओम तिवारी ने पुलिस पर सही एफआईआर न करने का आरोप लगाया है। पार्षद और उसके समर्थक इस बात को लेकर चौकी के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक ठेकेदार और उसके लोगों के खिलाफ सही एफआईआर दर्ज नहीं होगी वह लोग धरने पर बैठे रहेंगे।

घटना की जानकारी मिलते ही निगम के एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, पूर्व पार्षद रफीक खान, पूर्व एल्डरमैन नरसिंह नाथ सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्मृति नगर पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लूट की धारा जोड़ने की और आज ही जेल भेजने की मांग की।


scroll to top