महापौर नीरज पाल ने बच्चो को पिलाई पोलियो की 2 खुराक, सिविल अस्पताल सुपेला में पोलियो अभियान की हुई शुरुवात

IMG-20220227-WA0770.jpg

भिलाई नगर 27 फरवरी 2022:- आज 27 फरवरी को पल्स पोलियों दिवस के दिन सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में पोलियो अभियान की शुरुवात शहर के महापौर नीरज पाल ने की। महापौर ने छोटी बच्ची को पोलियो की 2 बुंद पिलाई और शिविर प्रारंभ हुआ, जहां अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए उनके पालक मौजूद रहे।इस दौरान सुपेला शासकीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर पियम सिंह तथा सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। महापौर ने इस अवसर पर शहर के सभी नागरिकों से अपील किया कि जिनके यहां भी शून्य से 5 वर्ष के बच्चे है वो अपने नजदीकी शिविर में जाकर पोलियो की 2 बुंद की ड्रॉप बच्चो को अवश्य पिलाएं ताकि बच्चो की सुरक्षा में कोई चुक न रह जाए। 5 वर्ष तक के हर बच्चों को हर बार पोलियो की खुराक लेनी आवश्यक है।

पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। पोलियो एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, इसकी चपेट में आने से बच्चों का संपूर्ण जीवन नष्ट हो जाता है, इसे शुरुवात में ही बच्चो को पोलियो की खुराक देकर रोका जा सकता है और इस गंभीर बीमारी को दूर भगाया जा सकता है। आज के दिन भिलाई निगम के कई सारे सेंटर में पोलियो की 2 बुंद पिलाई जा रही है। वही सुपेला के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि इसके बाद डोर टू डोर भी पोलियो की खुराक पिलाने का काम किया जाएगा।


scroll to top