भिलाईनगर 27 फरवरी 2022:- भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (BECT), जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से दुर्ग जिले के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए JEE, NEET और foundational courses की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करवा रहा है । 2017 से अब तक 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जेईई- नीट परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करवा चुका है जिसके बदौलत आज कई छात्र-छात्राएं NIT एवं सरकारी मैडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई कर पा रहे हैं।इस सत्र में भी बीईसीटी ने दुर्ग जिले से 80 बच्चों को स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से चयन किया और उनकी कोचिंग भिलाई के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग इंस्टिट्यूट में करवा रहें है। इन लाभार्थी छात्रों के कोचिंग फीस भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट स्पॉन्सर कर रहा है।शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल जी, सहायक संचालक श्री अमित घोष जी, ट्रस्टी सजीव सुधाकरन जी के साथ इन छात्रों से कोचिंग सेन्टर में मुलाकात कर निरीक्षण किया। उन्होंने IIT Medical Zone में पढ़ रहे इन विद्यार्थियों से बात किया और इंस्टीट्यूट की व्यवस्था को देखा।DEO ने बीईसीटी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की आज बीईसीटी के बदौलत सरकारी स्कूलों एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गो के बच्चे भिलाई के उत्तम व अग्रणी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर इसका लाभ उठा पा रहे हैं।अमित घोष जी ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा बच्चों को जो यह अवसर मिला है उसका सही तरीके से उपयोग करके बच्चे जेईई- नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते हैं ।बीईसीटी के ट्रस्टी श्री सजीव सुधाकरन जी ने बच्चों को उनके आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कई टिप्स भी दिए और कहा कि इस वर्ष भी भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट दुर्ग जिले के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं के लिए अप्रैल-मई में टैलेंट सर्च टेस्ट करवाने वाला है।इस अवसर पर भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ प्रोग्राम ऑफिसर ई.पी रितेश, आईआईटी मेडिकल जोन के संचालक श्री हिमांशु पांडे और श्री अमित मिश्रा , प्रबंधक श्री आर.के रेड्डी उपस्थित थे ।
You may also like...
कुम्हारी में दूसरे लेन का कार्य भी शीघ्र आरंभ कराएं, पावर हाउस में बारिश के पूर्व ड्रेनेज का कार्य पूरा करा लें… एनएच के फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
भिलाईनगर 25 फरवरी 2022 :- कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कुम्हारी से सुपेला तक एनएच के फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लाईओवर से जुड़े कार्य तेजी से…
लघु शंकर के लिए गए ट्रक कंडक्टर से लूट की वारदात…. वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा
भिलाई नगर 7 अप्रैल 2024 :- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ऋचा मिश्रा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि ट्रक कंड्रक्टर से नगदी 7,200 रूपये लूट कारित करने…
आयुक्त लोकेश चंद्राकर खुद पहुंच गए कार्रवाई करने……., प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई करते हुए लगवाया 2000 रुपए का जुर्माना….., प्रतिबंधित प्लास्टिक भी हुआ जब्त
भिलाई नगर 11 सितंबर 2022:! / नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर अपने नियमित भ्रमण के दौरान वार्ड क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे इसी दौरान वह अचानक गदा चौक के पास पहुंचे, शराब दुकान के…
भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन…..
भिलाई नगर 8 अगस्त 2023:- भिलाई निवास में भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालाओं के विजेता एवं पदक प्राप्त खिलाड़ी विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह…